पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार भविष्य पुराण, गरुड़ पुराण, विष्णु पुराण सहित कई ग्रंथों में इससे संबंधित बातों का जिक्र किया गया है। इसलिए विवाह से पहले जीवनसाथी का चुनाव करते समय इन गुण लक्षणों पर भी ध्यान देंगे तो संभव है कि आपका जीवनसाथी आपका किस्मत चमका सकता है…
पिता से मिलता हो लड़की का चेहरा
Samudra Shastra In Hindi: समुद्रशास्त्र के अनुसार, जिन कन्याओं का चेहरा अपने पिता के चेहरे से मिलता-जुलता है, वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं। इन्हें जीवन में हर वह सुख मिलता है, जो वह चाहती हैं। इसके विपरीत जिन पुरुषों का चेहरा माता से मिलता है वो पुरुष भाग्यशाली माना गया है।ऐसा हो चेहरा
जिन कन्याओं का चेहरा गोल, मांसल, चिकना और आकर्षक होता है वह किस्मत वाली होती हैं। जिन युवतियों का शरीर आगे की तरफ हाथी की तरह उठा हुआ होता है,वह सौभाग्यशालिनी होती हैं। ये पति के लिए बेहद लकी होती हैं।ऐसा हो ललाट
जिन लड़कियों का ललाट समतल और सिंदूर लगाने वाला स्थान कुछ उन्नत होता है, वे सौभाग्यवती होती हैं। इनके सुहाग की उम्र लंबी होती है। ये भी पढ़ेंः Vastu Dosh Nivaran: बिना तोड़फोड़ या पैसा खर्च किए दूर करें घर के वास्तुदोष, ये हैं आठ आसान उपायकाले बाल वाली लड़की
यदि कन्या के बाल भौंरे की तरह काले, मेघमय हों और कुंड के समान मुड़े हों तो यह बड़ा ही शुभ माना जाता है। बाल चिकने, कोमल और मुलायम होना भी उत्तम कन्या की पहचान है।ऐसी हों भौंहें
जिन युवतियों की भौंहें एक बराबर दूरी पर हों, सटी हुई नहीं हों और धनुष के समान झुकी हों, वे भाग्यशालिनी होती हैं।ऐसी आंख भाग्यशाली लड़की का है लक्षण
जिन युवतियों के नेत्र कमल की पंखुडी के समान और उनके बीच का स्थान दूध के समान सफेद हो, ये कन्याएं पति के लिए भाग्यवर्धक होती हैं। ये भी पढ़ेंः US Election Astrology: कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति, ट्रंप या कमला, जानिए क्या कहता है ज्योतिष