लकी उंगलियां (Lucky Finger)
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट के आधार पर व्याक्ति की पर्सनॉलिटी और भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। इसमें हाथ की उंगलियों भी शामिल होती हैं। अगर हमें किसी भी व्याक्ति का स्वभाव और किस्मत के बारे में जानना हो तो ये उंगलियां हमें ऐसे संकेत देती हैं। आइये जानते है बुद्धिमान लोगों की उंगलियां कैसी होती हैं…
तर्जनी उंगली (Index finger)
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार तर्जनी अंगुली लंबी होने पर व्यक्ति बुद्धिमान और ज्ञानी होता है। ऐसे लोगों में लीडर बनने की क्षमता होती है। अगर आपकी तर्जनी उंगली मध्यमा उंगली के बराबर है तो व्यक्ति लोगों को अपना दबदबा बनाकर रखने वाला होता है। मध्यमा उंगली अगर अनामिका उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति कई भाषाओं का जानकार और धनवान होता है। यह भी पढ़ेः वास्तु के 6 नियमों को ध्यान में रखकर ही घर में बनाएं पूजा घर अनामिका उंगली (Ring Finger)
अनामिका उंगली को रिंग फिंगर भी कहते हैं। अगर यह उंगली ज्यादा लंबी हैं तो व्यक्ति को गुस्सा बहुत होता है। इसके साथ ही कई बार गलत कदम भी उठा लेता है। इस उंगली की लंबाई का सामान्य होना ही अच्छा माना जाता है। जिन लोगों की अनामिका उंगली तर्जनी से लंबी होती है, उनको खूब नाम मिलता है, वे खूब पैसा भी कमाते हैं।
मध्यमा उंगली (Middle Finger)
हाथ के बीच की उंगली जो सबसे लंबी होती है, उसे मध्यमा उंगली कहते हैं। ऐसा कहा जता है कि यह उंगली जितनी लंबी होगी, व्यक्ति उतनी ही तेजी से करियर में तरक्की करेगा। इसके साथ ही यह उंगली अनामिका से छोटी हो तो व्यक्ति को काफी संघर्ष करना पड़ता है। कहा जाता है कि मध्यमा उंगली पर तिल हो तो यह बहुत ही शुभ होता है।
कनिष्ठा उंगली (Little Finger)
यह उंगली सबसे छोटी उंगली होती है। इस अंगुली को बुध ग्रह की उंगली भी कहा जाता हैं। अगर यह उंगली अनामिका के नाखुन वाले ऊपरी पोर तक पहुंचे तो व्यक्ति बुद्धि बल से जीवन में काफी प्रगति करता है। अगर बुध और सूर्य ग्रह वाली उंगली बराबर है तो व्यक्ति बड़ा कारोबारी बनता है। अगर कनिष्ठा उंगली काफी छोटी है तो व्यक्ति धन का लालची हो सकता है। इसके साथ ही ऐसे लोग गलत तराके से धन कमाने के लिए भी तैयार होते हैं। यह भी पढ़ेः कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें व्रत का सही डेट, मुहूर्त, महत्व और इस दिन क्या करें अंगूठा (Thumb)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगूठे का अधिक मोटा होना सही नहीं होता है। ऐसा व्यक्ति काफी गुस्से वाला होता है। अंगूठे का चौड़ा नाखून, सही लंबाई और मोटाई होने पर व्यक्ति सही निर्णय लेता है। लोग उनसे राय मांगने भी आते हैं। अगर अंगूठा लंबा है और बाहर की तरफ मुड़ रहा है तो ऐसा व्यक्ति आत्मविश्वासी और कार्यकुशल होता है। छोटा और निर्बल अंगूठा व्यक्ति को जीवन में काफी कमजोर और असफल बनाता है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका
www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।