स्थिर सरकार का संकेत
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली और वृश्चिक राशि की बात करें तो 1 मई को गुरु वृषभ राशि में पहुंच चुके हैं। राशि से पंचम भाव का स्वामी राजनीति के भाव का स्वामी ग्रह यदि गुरु सप्तम भाव में बैठा हो, यह सप्तम भाव जनता का भी भाव होता है और जनता के भाव में सत्ता का कारक ग्रह बैठ जाए तो यह जातक को सत्ता के शिखर पर पहुंचा देता है। वहीं भारतवर्ष की कुंडली को देखें तो यह वृषभ लग्न और कर्क राशि की कुंडली है, यानी लग्न में गुरु महाराज पहुंच चुके हैं और राशि के एकादश भाव में हैं, जो संकेत है एक पार्टी की सरकार और स्थिर सरकार की। 4 जून को नतीजा कैसा रहेगा यह जानने के लिए यह भी पढ़ें..तमिलनाडु और केरल में कितनी सीट
पं अरविंद तिवारी के अनुसार दक्षिण भारत की बात करें तो सितारों की जो स्थिति है, उसके अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु में भाजपा का पहली बार खाता खुल सकता है। इस साल तमिलनाडु में भाजपा को खुद की 3 और एनडीए को 5 सीट मिल सकती है। यही स्थिति केरल में भी है, केरल में भी पहली बार भाजपा का खाता खुल सकता है। यहां पहली बार भाजपा को 3 सीट मिल सकती है। यह 3 की संख्या भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा की कुंडली मिथुन लग्न की है। इन प्रदेशों में मिथुन राशि का प्रभाव अधिक है और यहां के लोग भावुक नजर आएंगे। ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope (2 to 8 June): नए सप्ताह में 4 राशि के लोगों को मिलेगी तरक्की, पद प्रतिष्ठा और धन, साप्ताहिक राशिफल में मेष से कन्या तक जानें अपना भविष्य