राहुल गांधी और मोदी के बीच है मुकाबला
उज्जैन के वास्तु विशेषज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित राहुल भारद्वाज के अनुसार यह चुनाव में लड़ाई सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राहुल गांधी के मध्य है। इस बार नरेंद्र मोदी के बन रहे राज्य योग उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। इसके विपरीत राहुल गांधी की कुंडली में लग्न में गुरु का वक्री होकर विराजित होना के साथ ही भागेश का अपने से 12वें होकर अष्टम में विराजित होना। वहीं चतुर्थेश का नीच का होना, उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त नहीं होने देता है। यही नहीं दशमेश की स्थिति भी विकट होना उनकी सत्ता से दूरी दूरी बनी रहेगी। आचार्य भारद्वाज के मुताबिक नरेंद्र मोदी की कुंडली में चतुर्थ भाव अर्थात जनता के भाव के स्वामी भी दशम में विराजे थे, जिससे जनता का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। ऐसे में इस बार राजयोग उनके पक्ष में है।