scriptKharmas 2024 Start Date: खरमास में एक महीने के लिए लग जाएगी शुभ काम पर ब्रेक, जानें नाम का रहस्य, शुरुआत की डेट और महत्व | Kharmas 2024 Start Date End Date 2025 makar sankranti break on wedding season auspicious work in malmas know secret of name importance | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Kharmas 2024 Start Date: खरमास में एक महीने के लिए लग जाएगी शुभ काम पर ब्रेक, जानें नाम का रहस्य, शुरुआत की डेट और महत्व

Kharmas 2024 Start Date: अभी शादी का सीजन चल रहा है, और विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश आदि सभी शुभ काम कराए जा रहे हैं। लेकिन जल्द ही इन पर ब्रेक लगने वाली है। दरअसल, इन सब कामों के लिए अशुभ समझा जाने वाला महीना खरमास 2024 शुरू होने वाला है। आइये जानते हैं कब शुरू हो रहा खरमास, इसका महत्व क्या है और खरमास कहे जाने की वजह क्या है ..

जयपुरDec 16, 2024 / 08:44 am

Pravin Pandey

kharmas 2024 start date

Kharmas 2024 Start Date: खरमास कब शुरू होगा

Kharmas 2024 Secret : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य गुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो धरती पर सूर्य की किरणों का प्रभाव मद्धम हो जाता है।

पौराणिक आख्यानों के अनुसार इस दौरान सूर्य की चाल धीमी पड़ जाती है, क्योंकि वो अपने थके हुए घोड़ों को चरने के लिए छोड़कर गर्दभ (खर) की सवारी कर संसार को ऊर्जा प्रदान करने का काम करते हैं। इसलिए इस महीने को खरमास और मलमास कहते हैं।

Kharmas Mahatv: हिंदू पंचांग के अनुसार यह महीना साल में दो बार आता है। इस समय गृहस्थों द्वारा कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है, वर्ना जीवन में अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि पूजा-पाठ और ध्यान के लिए यह समय बहुत शुभ माना जाता है।
प्रायः मार्च-अप्रैल में साल का पहला खरमास और दिसंबर के आसपास दूसरा खरमास लगता है। इस दौरान भगवान विष्णु और सूर्य नारायण की आराधना का विधान है। मान्यता है कि खरमास के दौरान श्रद्धा से भगवान का स्मरण करने से भक्त को जीवन में सुख समृद्धि मिलती है।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 5 December: तुला, कुंभ समेत 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य


कब शुरू होगा खरमास (Kharmas 2024 Start Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 के अंतिम महीने दिसंबर की 15 तारीख को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसी समय से खरमास की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि खरमास की शुरुआत रविवार 15 दिसंबर रात 10.19 बजे होगी।

कब खत्म होगा खरमास (Kharmas End Date)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य गुरु बृहस्पति की राशि से निकलते हैं और किसी अन्य राशि में भ्रमण करना शुरू करते हैं तब खरमास खत्म होता है। इस तरह 14 जनवरी 2025 को जब शनि की राशि मकर में सूर्य गोचर करेंगे तब खरमास खत्म होगा। इसी समय से शुभ और मंगल कार्यों में लगी धार्मिक रोक हट जाएगी।
ये भी पढ़ेंः

Budh Grah Jyotish: बुध ग्रह का क्या है ज्योतिष में महत्व, जानिए किन 6 उपायों से बुध देंगे शुभ फल

खरमास को क्यों कहते हैं मलमास

खरमास को मलमास कहने के पीछे ज्योतिष शास्त्र में वजह बताई गई है। ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार इस समय आत्मा, ऊर्जा और शक्ति के कारक सूर्य की स्थिति कमजोर मानी जाती है, जिससे उसके शुभ प्रभावों में कमी आती है। इसके कारण इस दौरान किए गए कार्यों में स्थायित्व की कमी हो सकती है।
इसी कारण खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यापार शुरू करना, या किसी प्रकार की नई शुरुआत पर रोक रहती है। मान्यता है कि खरमास में किए गए कार्यों में सफलता की संभावना कम होती है। हालांकि इस समय धार्मिक गतिविधियों का अत्यंत महत्व है। मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु की पूजा, दान-पुण्य, और व्रत का कई गुना अधिक फल मिलता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Kharmas 2024 Start Date: खरमास में एक महीने के लिए लग जाएगी शुभ काम पर ब्रेक, जानें नाम का रहस्य, शुरुआत की डेट और महत्व

ट्रेंडिंग वीडियो