scriptप्रभु भक्ति के लिए समय निकाल दूसरों के दुख-दर्द में बनें भागीदार | Take time out for the devotion to the Lord | Patrika News
टोंक

प्रभु भक्ति के लिए समय निकाल दूसरों के दुख-दर्द में बनें भागीदार

बंथली. सांसारिक समस्याओं जूझ कर मनुष्य कुछ समय निकालकर संतों की संगत कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करे तो भी प्रभु की कृपा उस पर बनी रहती है।

टोंकMar 30, 2017 / 12:50 pm

pawan sharma

tonk

बंथली. सांसारिक समस्याओं जूझ कर मनुष्य कुछ समय निकालकर संतों की संगत कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करे तो भी प्रभु की कृपा उस पर बनी रहती है।

बंथली. सांसारिक समस्याओं जूझ कर मनुष्य कुछ समय निकालकर संतों की संगत कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करे तो भी प्रभु की कृपा उस पर बनी रहती है। यह बात राष्ट्रीय संत शीतलराज ने दूनी के आवां मार्ग स्थित आवास पर प्रवचन करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि मनुष्य सभी प्रकार की गलत संगतों को छोड़कर प्रभु की भक्ति के लिए समय निकाल दूसरों के दुख-दर्द में भागीदार बनें। गौरतलब है कि संत आवां से दूनी में मंगल प्रवेश के बाद गत तीन दिन से दूनी स्थित जैन मंदिर में हैं। 
इस दौरान टोंक विधायक अजीत मेहता ने दूनी पहुंच संत शीतलराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व प्रधान चौथमल विजय, खेमराज मीणा, रामगोपाल चौधरी, पंकज गौखरू, सुरेश गौतम, चेतन, सुनील चंडालिया, मन्नीदेवी जाट थे।

Hindi News / Tonk / प्रभु भक्ति के लिए समय निकाल दूसरों के दुख-दर्द में बनें भागीदार

ट्रेंडिंग वीडियो