ये हैं हथेली पर बनने वाले विशेष चिह्न
डॉ. व्यास के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली के बीच में तोरण, बाण, चक्र, रथ या ध्वजा का चिह्न हो, वे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। उन्हें जीवन में बड़ा मुकाम हासिल होता है। वे एक न एक ऐसा मौका जरूर पाते हैं, जो उन्हें खूब पैसा, नाम और शोहरत दिलाता है।इन लोगों को मिलता है ऊंचा मुकाम
डॉ. व्यास के अनुसार जिन लोगों की हथेली में अनामिका अंगुली के नीचे पुण्य रेखा हो, साथ ही शनि रेखा मणिबंध से मध्यमा अंगुली के नीचे तक जाती हो। ऐसा व्यक्ति राजाओं की तरह वैभवपूर्ण जीवन जीता है। ऐसे लोग शनि की विशेष कृपा से ऊंचा प्रशासनिक पद पाते हैं और देश-विदेश की यात्राएं करते हैं। ये भी पढ़ेंः Bhagya Rekha: हाथ की यह रेखा बता देती है कैसा होगा करियर, ये होता है भाग्यशाली और धनवान होने का संकेत
जिस व्यक्ति के अंगूठे पर मछली, वीणा या कमल का चिह्न हों, वे अपने जीवन में खूब यश पाते हैं। ऐसे लोग अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं. इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।