बृहस्पति देव कब होंगे वक्री
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्ञान के कारक गुरु 09 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.01 बजे मिथुन राशि में वक्री गति में गोचर करेंगे और अगले साल यानी 04 फरवरी 2025 को दोपहर 01.46 बजे फिर मार्गी होंगे। आइये जानते हैं बृहस्पति देव की वक्री चाल किन राशियों को शुभ परिणाम देगी। ये भी पढ़ेंः August Rashifal Singh Rashi: सिंह राशि वालों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, पढ़ें अगस्त का सिंह राशि मासिक राशिफल
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए गुरु ग्रह की वक्री चाल शुभ रहेगी। यह आपको जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देंगे। वक्री गुरु के शुभ प्रभाव के कारण मिथुन राशि वालों के आय के नए स्रोत बनेंगे और अच्छी मात्रा में धन मिलने से आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह अवधि आपके खर्चों को कम कराने का काम करेगी और आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी। इस दौरान आप कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने में सफल होंगे। ये भी पढ़ेंः Vrishabh Rashifal August 2024: आपकी राशि वृषभ है तो अगले माह कैसा रहेगा करियर और आर्थिक जीवन, पढ़ें अगस्त मासिक राशिफल
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए बृहस्पति का वक्री होना शुभ रहेगा। यह हर क्षेत्र में कर्क राशि वालों को अच्छे परिणाम देगा। इस दौरान आप काम में जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा और आपके घर-परिवार का वातावरण खुशियों से भरा रहेगा। अगर आपका धन कहीं फंसा है तो आपको वह पैसा वापस मिल सकता है। यह लोग परिवार के साथ यादगार समय बिताएंगे। ये भी पढ़ेंः Saptahik Upay: नए सप्ताह में मेष से मीन तक करें यह उपाय, किस्मत देने लगेगी साथ