scriptBudh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान | Budh Uday Mithun Rashi 2024 budh gochar will be rain of money due to mercury rise horoscope career fortune business job family life it will be boon for 7 zodiac signs | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान

Budh Uday Mithun Rashi 2024: बुध ग्रह तर्क, व्यापार और बुद्धि के कारक हैं। मिथुन राशि में बुध उदय कई राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायक है तो कई राशि वालों के लिए अशुभफलदायक है। जून 2024 में हो रहा मिथुन राशि में बुध उदय 7 राशि के लोगों के लिए वरदान समान है। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां, जिनको बुध उदय से करियर, पारिवारिक और आर्थिक जीवन में सर्वाधिक लाभ होगा (mercury rise horoscope)

भोपालJun 24, 2024 / 03:58 pm

Pravin Pandey

Budh Uday Mithun Rashi 2024

Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान

Budh Uday Mithun Rashi June 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह संवाद, तर्क, कारोबार का कारक है। बुध उदय कई लोगों को शुभ फल देते हैं और कुछ लोगों को बुध अशुभ प्रभाव देते हैं। बता दें कि बुध महाराज 27 जून 2024 को सुबह 04.22 बजे मिथुन राशि में उदय होगा। इससे 12 राशियों के लोगों और शेयर बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा। इसके ठीक दो दिन बाद यानी 29 जून को बुध देव कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। आइए जानते हैं कि बुध उदय से किन लोगों लोगों को सर्वाधिक फायदा होगा।

बुध का मिथुन राशि में उदय इन लोगों के लिए वरदान
मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध महाराज के उदय से संचार कौशल शानदार होगा। इसकी मदद से मेष राशि वाले महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में सफल होंगे। वहीं करियर में सहकर्मियों से रिश्ते सौहार्द्र पूर्ण बने रहेंगे और उनका रवैया आपके साथ मित्रवत रहेगा। ऐसे लोग जो मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े हैं उनके लिए लाभ की स्थिति बनेगी। इस समय आपके नए-नए दोस्त बनेंगे। वाणी में सुधार आएगा। बुध उदय मेष राशि वालों के पिता के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी और भाई-बहनों से रिश्ते मजबूत होंगे।
budh uday mithun rashi 2024

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय जीवन में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। परिजनो के साथ बात कर समस्या का हल ढूंढ़ने में सफल होंगे। आपकी विनम्रता लोगों को आपके नजदीक लाएगी और आपकी बात को टालना हर किसी के लिए मुश्किल होगा। इस अवधि में वृषभ राशि वालों को मनपसंद भोजन मिलेगा। बुध उदय से वृषभ राशि के छात्र शिक्षा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी तेज बुद्धि आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार बनेगी।
mithun rashi me budh uday
मिथुन राशि में बुध उदय
ये भी पढ़ेंः Aashadh: गुप्त नवरात्रि में दस दिन होगी मां दुर्गा की आराधना, देखें जून-जुलाई के त्योहारों की लिस्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध उदय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, यह समाज में मान-सम्मान बढ़ाएगा। इन लोगों के सामाजिक दायरे का विस्तार करेगा। इससे आप अपनी विशिष्ट जगह बना सकेंगे। बुध के मिथुन राशि में उदय से आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक मतभेद खत्म होंगे। अगर पार्टनर के साथ आप मतभेद का सामना कर रहे हैं तो उसका समाधान हो जाएगा और इसके फलस्वरूप आप साथी के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे। आप दोनों साथ मिलकर परिवार को मजबूत करने के बारे में सोचेंगे और ठोस कदम उठाएंगे। आप लापरवाह जीवन जिएंगे जिससे आसपास के लोगों का मनोरंजन होगा। ऐसे लोग आप से प्रेम करेंगे। मीडिया, लिटरेचर या कला के क्षेत्र से जुड़े लोग बुध उदय की अवधि में ख्याति प्राप्त करेंगे।
mithun rashi me budh uday ka gemini par prabhav
मिथुन राशि में बुध उदय का इस राशि के लोगों पर प्रभाव

सिंह राशि

आपकी राशि सिंह है तो बुध उदय आपके पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाएगा। आप अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताएंगे। वह आपका साथ देंगे और जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार बनेंगे। अगर आपको आर्थिक मदद की जरूरत है तो भी साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के साथ आपके रिश्ते अच्छे बनेंगे और इसके परिणामस्वरूप नौकरी में आपको अच्छा पद मिल सकता है। सिंह राशि के लोगों के सामाजिक जीवन का विस्तार होगा और आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे।
mithun rashi me budh uday ka singh rashi valon par prabhav
Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को बुध उदय ऊर्जावान बनाएगा और आप उत्साह से भरे रहेंगे। इस समय आपके सपने बड़े होंगे और आप एक साथ कई कामों को करने में सफल होंगे। कन्या राशि वालों के घर में सुख-शांति बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-मजाक करेंगे, जिससे घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आसपास के लोग भी प्रसन्न रहेंगे। बुध उदित समय में शिक्षा क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे, छात्रों की याददाश्त तेज रहेगी।
करियर में आपको आपके काम का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। व्यापार में तरक्की होगी। कन्या राशि वालों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों की किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी में हैं उनके लिए बुध उदय करियर में स्थिरता और बेहतरीन परिणाम लाएगा। नई योजनाओं पर आगे कदम बढ़ा सकते हैं। इसमें सफलता भी मिलेगी।
budh uday mithun rashi ka kanya rashi par asar
Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान
ये भी पढ़ेंः Aashadha: आषाढ़ महीने में हुआ है जन्म तो आपमें होंगे ऐसे गुण, जानिए अपने व्यक्तित्व की विशेषताएं

तुला राशि

तुला राशि के लिए बुध उदय अवधि भाग्यशाली है। हालांकि इस समय तुला राशि वालों का झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ेगा और धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने में दिलचस्पी होगी। ऐसे में आप तीर्थस्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों की यात्रा करेंगे। इस दौरान आपके रिश्ते पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के साथ अच्छे रहेंगे, जिसका आपको कदम-कदम पर साथ मिलेगा। लेकिन आपको थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि आपके पिता को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। धर्म-कर्म और दान से जुड़े कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी।
बुध का मिथुन राशि में उदय उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे लोगों को विदेश जाने में मददगार बनेगा। इन लोगों के मार्ग में आ रही समस्याएं दूर होंगी और परिणामस्वरूप आप अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन पाएंगे। इस समय ऐसे लोग जो ट्रैवेलिंग, शिक्षा और रियल एस्टेट से जुड़े हैं, उनको बंपर लाभ मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। बॉस की तारीफ मिलेगी, बेहतरीन काम के लिए इंसेंटिव भी मिलेगा।
Budh Uday Mithun Rashi ka tula rashi par prabhav
Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, तुला राशि वालों के लिए होगा वरदान

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध उदय बेहद शुभ है। विभिन्न मार्केट के बारे में आपकी जानकारी बढ़ेगी। अपनी रूचि के माध्यम से पैसा कमाने में सफल होंगे। यह समय उन लोगों के लिए शुभ फलदायक है जो मनोविज्ञान, शिक्षण और ज्योतिष आदि से जुड़े हैं। आपकी योग्यताएं और क्षमताएं मजबूत होंगी। दूसरे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होंगे। आपके ग्राहक बढ़ेंगे, आपका व्यापार बढ़ेगा। जिन लोगों की रूचि सट्टेबाजी में हैं, उन्हें इस दौरान कम से कम धन निवेश करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको हानि हो सकती है।
Budh Uday Mithun Rashi ka kumbh rash par asar
Budh Uday: बुध उदय से कुंभ राशि वालों को करियर पारिवारिक जीवन में मिलेगी खुशखबरी

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान

ट्रेंडिंग वीडियो