यह रेखा जीवन में मचाती है कोहराम
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार यदि भाग्य रेखा कलाई से निकलकर शनि पर्वत में मिल जाए तो भाग्य व्यक्ति का साथ नहीं देता। भाग्य रेखा पर कोई शुभ चिन्ह बना है तो यह शुभ होती है और भाग्य रेखा शुभ स्थिति में है तो व्यक्ति का भाग्य शादी के बाद चमकता है और वह खूब धन कमाता है। ये भी पढ़ेंः Vishvaghastra Paksh: अगले एक साल में दुनिया में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, विश्वघस्त्र पक्ष दे रहा कई लोगों को बड़े लाभ और दुनिया में सुख शांति के संकेत
परोपकारी होते हैं ऐसे लोग
भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर बंट जाए और गुरु पर्वत यानी तर्जनी अंगुली के नीचे पहुंच जाए तो ऐसा व्यक्ति बहुत दानी और परोपकारी होता है। यदि हथेली पर जिस स्थान पर भाग्य रेखा कटी है, यह संकेत है कि जीवन के इस पड़ाव पर जातक को संघर्ष और कष्ट झेलना होगा।धनवान होते हैं ऐसे लोग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य पर्वत और गुरु पर्वत ऊंचा उठा होता है तो यह बेहद शुभ होता है। उस व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यही नहीं ऐसे व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती रहती है। ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोग करियर बनाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। ये भी पढ़ेंः Personality By Hast Rekha: आपका हाथ खोल देता है व्यक्तित्व, स्वभाव और चरित्र का राज, रेखाएं और निशान जीवन के सीक्रेट का करते हैं इशारा