26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Astrology tips: काल सर्प हो या मांगलिक दोष, ये एक महा उपाय दिलाएगा कुंडली के हर दोष से मुक्ति

Astrology Tips: Kundli ke har dosh ka ek mahaupay, Kalsarp, Mangal dosh: इसके विपरीत यदि कोई ग्रह अशुभ भाव में विराजा हुआ हो, तो व्यक्ति को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं कुंडली के वो पांच अशुभ दोष, जो जीवन भर आपकी सफलता में रोड़ा बन जाते हैं। लेकिन अब आप खुश हो जाइए...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 10, 2023

kundli_ke_panch_sabse_khatarnak_dosh_kaal_sarp_dosh_mangal_dosh_guru_chandal_dosh__kendradhipati_dosh_pitra_dosh_upay_kewal_ek.jpg

Astrology Tips: Kundli ke har dosh ka ek mahaupay, Kalsarp, Mangal dosh: हर किसी की लाइफ में कभी सुख तो कभी दुख बना रहता है। कभी कोई हर काम में सफलता पाता है, तो कोई जी तोड़ मेहनत करके भी विफल ही रहता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आप जीवन में सफल होंगे या नहीं इसमें आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोई ग्रह यदि शुभ भाव में विराजा है, तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह की सुख-सुविधाएं होती है, उसकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहती है। इसके विपरीत यदि कोई ग्रह अशुभ भाव में विराजा हुआ हो, तो व्यक्ति को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती है।

पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं कुंडली के वो पांच अशुभ दोष, जो जीवन भर आपकी सफलता में रोड़ा बन जाते हैं। लेकिन अब आप खुश हो जाइए, क्योंकि इन पांच दोषों के अशुभ प्रभाव को शुभ प्रभाव में बदलने का एक महा उपाय भी हम आपको बता रहे हैं। इन खतरनाक दोषों और उनके उपाय के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा...

ये हैं कुंडली के 5 खतरनाक दोष

1. कालसर्प दोष
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उन्हें जीवन में सफलता के लिए कड़े संघर्ष करने पड़ते हैं और इसके बावजूद उनके काम लगातार बिगड़ते हैं। जब कुंडली में राहु और केतु एक साथ किसी भाव में बैठे हों, तो काल सर्प दोष बनता है।

2. मंगल दोष
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो ऐसे लोगों के रिश्ते बिना किसी कारण के ही बेहद तनाव भरे होते हैं। वहीं विवाह के लिए भी मंगल दोष को बेहद अशुभ माना जाता है।

3. पितृ दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति से उसके पूर्वज खुश नहीं होते हैं, तो पितृ दोष बनता है। कुंडली में राहु या केतु के साथ सूर्य का संयोजन भी हो रहा होता है, तो पितृ दोष बनता है।

4. गुरु चांडाल दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु चांडाल दोष भी मनुष्य के जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा करता है। इस दोष के कारण व्यक्ति की पाचन क्रिया दुरुस्त नहीं रहती। वहीं उसके जीवन में हमेशा फिजूल खर्च बने ही रहते हैं।

5. केंद्राधिपति दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में केंद्राधिपति दोष होता है, ऐसे लोगों को अपने कॅरियर और नौकरी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह दोष बृहस्पति और बुध के कारण बनता है।

कर लें बस यह 1 महा उपाय
इन पांचों दोषों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में एक महा उपाय बताया गया है। नियमित रूप से 11 बार 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। भगवान शिव जी की निर्मल मन से और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करें। फिर देखिए कैसे आपके काम बनने लगेंगे और आप जीवन में सफलता की सीढिय़ां चढ़ते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:Mangal Gochar 2023: आज से देश-दुनिया में बढ़ेंगी मुश्किलें, भारत में भूकंप, भूस्खलन का खतरा, पाकिस्तान में ग्रह युद्ध के योग