scriptअच्छे दिन आने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, आपके जीवन में ऐसा हो तो समझिए बीते खराब दिन | acche din aane ke sanket good luck sign bhagya badalne ke sanket these 24 signs show your fate hint time going to change wakt badalane se pahale ke sanket | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

अच्छे दिन आने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, आपके जीवन में ऐसा हो तो समझिए बीते खराब दिन

good luck sign आपके मन में कभी खयाल आ सकता है कि अच्छा समय आने से पहले भगवान क्या संकेत देते हैं। इसका जवाब ज्योतिष शास्त्र में मिलता है। इसके अनुसार हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं का हमें पूर्वाभास होने लगता है, बस उन्हें समझने की जरूरत है। इसी तरह खराब दिन बीतने से पहले और अच्छे दिन आने से पहले भी हमें संकेत मिलते हैं, जिन्हें शुभ घटनाएं कहते हैं। अच्छे दिन आने से पहले हमारे जीवन में वक्त बदलने से पहले के संकेत मिलने लगते हैं। अगर आपको भी ऐसे बदलाव दिखें तो समझ लीजिए कि भाग्य आप पर मेहरबान होने वाला है, आपके अच्छे दिन आने वाले हैं।

भोपालMay 11, 2024 / 02:04 pm

Pravin Pandey

acche din aane ke sanket

वक्त बदलने से पहले के संकेत

सफेद गाय

हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और इनके शरीर में देवताओं का वास माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार यदि आपके घर के द्वार पर गाय आकर जोर-जोर से रंभाएं तो समझिए सौभाग्य आपके घर में दस्तक दे रहा है। आपके घर के सुख में वृद्धि होने वाली है। गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना भी लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक होता है।

मधुर ध्वनियों का सुनाई पड़ना

यदि सुबह आपको मंदिर से घंटियों, शंख,या भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई दे तो यह भी अच्छा संकेत है। इससे पता चलता है आपके जीवन में अच्छी घटनाएं ही घटेंगी।

नई नवेली दुल्हन का दिखाई देना

आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में सोलह श्रृंगार किए कोई नई नवेली दुल्हन नजर आ जाए तो इसे एक अच्छा संकेत मानना चाहिए। इससे आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी और रास्ता भी सुकूनभरा रहेगा।

श्रीफल

जब भी कभी आपको सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हों तो समझ लीजिए कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

पक्षी का आपके ऊपर बीट करना

पक्षी की बीट से बहुत लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन किसी पक्षी ने आप पर बीट कर दिया तो आप खुद को किस्मत वाला समझिए। ये आप पर कुदरत के मेहरबान होने का संकेत है।

यात्रा में सांप, कुत्ते या बंदर का दिखना

जब कभी ट्रैवल करते समय आपको दाईं तरफ सांप, कुत्ते या बंदर दिखें तो समझिए कि आपके पास धन आने वाला है।

बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना

बारिश के बीच आसमान में चमकते हुए सूरज का दिखाई देना शीघ्र ही मालामाल होने की निशानी है।

हरियाली

मान्यता है कि खिड़की से प्रकृति के सुंदर नजारे देखना शुभ होता है। साथ में अगर नजदीक में जलाशय हो तो इसे सोने पर सुहागा समझिए। ये आपके अच्छे दिन के संकेत हैं।

कोयल या सोन चिरैय्या का चहचहाना

घर की छत या मुंडेर पर अगर कोई कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए तो यह आर्थिक तरक्की का संकेत है।

दही या दूध

सुबह उठते ही सबसे पहले दही या दूध दिखाई दे यह आपके भाग्यशाली होने का संकेत हैं।

सुनहरा सांप

रात में सोते समय अगर सपने में सफेद या सुनहरा सांप दिखे तो यह आपके भाग्य चमकने का संकेत है।

चमगादड़

अगर चमगादड़ आपके घर में अपना बसेरा बना लें तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है।

कछुआ

कछुए अच्छे भाग्य का प्रतीक होते हैं। इसका दिखाई दे जाना कोई न कोई अच्छी खबर लाता है।

टूटते तारे

मान्यता है कि टूटते तारे से मांगी मुराद 30 दिन में सच हो जाती है।

घर के द्वार पर हाथी का सूंड ऊंची करना

जिस घर के द्वार पर हाथी अपनी सूंड ऊंची करे, वहां उन्नति, वृद्धि और मंगल होने की सूचना मिलती है।

गलती से उलटे कपड़े पहन लेना

कभी-कभी हम जल्दबाजी में कपड़े उल्टे पहन लेते हैं। अगर दोबारा आपके साथ ऐसा हो तो समझें कि सुख-समृद्धि जल्द ही आपका दरवाजा खटखटाने वाली है।

रास्ते में शुभ चीजों का मिलना

अगर रास्ते में आपको कहीं कोई सिक्का, घोड़े की नाल या चार पत्तियों वाली घास मिल जाए तो उसे अवश्य ही संभालकर रख लें। यह आपके भाग्य को चमका सकते हैं।

कुत्ते का घर पर आकर रहना

कोई कुत्ता अगर आपके घर पर रहने के लिए आ जाए तो यह रुपये-पैसे आने का संकेत होता है।

मेंढक या टिड्डों का शोर

बारिश के बाद अगर मेंढक या टिड्डों का शोर सुनाई दे तो इसे एक अच्छा संकेत मानें।

गन्ना

सुबह-सुबह रास्ते में गन्ने का दिखाई देना पैसे मिलने का संकेत होता है।

मोर

घर की सीमा में मोर का दिखाई पड़ना और उसका पंख फैलाना शुभ अवसर आने का संकेत देता है।

मोती

समुद्र के किनारे मोती भी बिरले को ही मिलता है। यदि ऐसा हो तो खुद को भाग्यशाली समझें.

झींगुर

झींगुर का शोर सुनाई देना या इसका दिखाई दे जाना, बुरे दिनों के समाप्त खत्म होने की पूर्व सूचना होती है।

हाथ में खुजली होना

हाथ में खुजली होना शीघ्र आने वाले धन की ओर इशारा करता है।

    Hindi News / Astrology and Spirituality / अच्छे दिन आने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, आपके जीवन में ऐसा हो तो समझिए बीते खराब दिन

    ट्रेंडिंग वीडियो