इस तरह जिन लोगों का जन्म 9 जनवरी या किसी महीने की 9 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 9 हुआ। इसके अलावा मूलांक 9 वाले अन्य लोग 18 या 27 बर्थ डेट वाले भी होंगे। यदि आपका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो ये आर्टिकल आपके काम का है।
मूलांक 9 वालों का व्यक्तित्व (9 january Birthday Personality)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वालों का स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है। इस कारण मूलांक 9 वाले लोग स्वभाव से उत्साही, पराक्रमी और ताकतवर शरीर वाले होते हैं।इनकी आवाज प्रायः भारी तीखी और ऊंची होती है। ये हर परिस्थिति से निबटने का दम रखते हैं। ये अनुशासनप्रिय और उसूल के पक्के होते हैं। लेकिन जीवन कुछ हद तक संघर्षपूर्ण रहता है। इनकी प्रवृत्ति कलात्मक होती है, लेकिन खुशामदपसंद भी होते हैं।
ये भी पढ़ेंः Numerology Number 4: लवर की बर्थ डेट से जानें उसकी कमियां और खूबियां, 4 जनवरी को जन्मे लोगों में होती हैं ये विशेषताएं
मूलांक 9 शिक्षा और करियर (Mulank 9 Education Career)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वाले तेज बुद्धि वाले होते हैं, किसी भी विषय को समझने में ये कुशाग्र होते हैं। इसी कारण ये अक्सर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं, भले ही बचपन में कुछ बाधा आए। कला और विज्ञान दोनों तरह के विषयों मे रूचि होती है। कम्प्यूटर और मोबाइल से संबंधित शिक्षा में रुचि रहती है।ये अक्सर जोखिम उठाने वाले व्यापार, इंजीनियर, डाक्टर, आग या बिजली से संबंधित काम करते नजर आते हैं। इसके अलावा ये राजनीति, होटल, टूरिज्म, घुड़सवारी आदि के कामों में करियर बनाना पसंद करते हैं।
मूलांक 9 आर्थिक जीवन (Mulank 9 Financial Condition)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वालों की आर्थिक जीवन परिवर्तनशील रहता है। ये इनके पास जमीन जायदाद खूब होती है, ससुराल से धन मिलता है। खूब खर्च करते हैं, जोखिम भरे काम से भी धनार्जन करते हैं। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।मूलांक 9 रिलेशन (Mulank 9 Relation Love Life)
मूलांक 9 वाले प्रायः भाइयों में बड़े होते हैं, बचपन में सुख कम मिलता है। ये अपने संबंधियों को खूब लाभ पहुंचाते हैं। लेकिन अक्सर भाई-बहनों से मनमुटाव की स्थिति बनती है। वहीं प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते, गुस्से, स्वाभिमान आदि के कारण रिश्ता अक्सर टूट जाता है। ये सुंदर और आज्ञाकारी जीवनसाथी का साथ चाहते हैं। विलासी आदत दांपत्य जीवन में परेशानी पैदा करता है और संतान सुख साधारण रहता है। ये भी पढ़ेंः Numerology Number 7: खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जानें कौन होता है मित्र नंबर 1, भाग्य और अन्य खूबियां
मूलांक 9 स्वास्थ्य की बात करें तो इन्हें आमतौर पर बुखार, सिर दर्द, चोट, रक्तविकार, उदर रोग परेशान करते हैं। इन्हें आग और केमिकल दुर्घटना का शिकार होने का खतरा रहता है। इनका लकी नंबर 9, 18 और 27, लकी डे रविवार, मंगलवार, सोमवार और गुरुवार है, जबकि लकी कलर लाल और गुलाबी है।