स्वीडन के लिए बुधवार को रवाना
सऊदी नेतृत्व सैन्य गठबंधन द्वारा समर्थित व अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त यमन सरकार के प्रतिनिधि बुधवार को स्वीडन के लिए रवाना हुए थे। जबकि संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ईरान समर्थित हौतियों के साथ स्टॉकहोम पहुंचे।
अनौपचारिक वार्ता होगी
अधिकारियों ने कहा कि कामकाजी समूहों के माध्यम से होने वाली वार्ता अनौपचारिक होगी। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों के एकसाथ बैठने से बात बनेगी और अन्य मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चा होगी।’ यमन में गृह-युद्ध हालिया समय में दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकट का कारण बना है। हजारों लोग लड़ाई में मारे गए और लाखों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया गया।