एशिया

चीन: नेशनल डे की तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

जिनपिंग ने कहा कि सेना को अपने काम, विरोधियों और युद्ध के माहौल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

Oct 01, 2018 / 01:01 pm

Siddharth Priyadarshi

चीन: नेशनल डे की तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। चीन में 69 वें नेशनल डे की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं। रविवार को इस परेड की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिनपिंग ने सेना का निरीक्षण किया। जिनपिंग ने सेना में इस्तेमाल किए जा रहे आधुनिक हथियारों का निरीक्षण किया और सेना से उसकी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। बता दें कि चीन अपना 69 वां नैशनल डे मनाने जा रहा है। इस दौरान पूरे चीन में ‘गोल्डन हॉलिडे’ रहेगा।

आज से भारत दौरे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

चीनी राष्ट्रपति ने लिया तैयारियों का जायजा

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तैयारियों का जायजा लेने के दौरान शी जिनपिंग ने सेना के सैन्य प्रशिक्षण और युद्ध की तैयारी को मजबूत करने सेना के युद्द जीतने की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया। शी जिनपिंग ने एक विशेष हेलमेट पहनकर जेड -10 हेलीकॉप्टर पर उड़ान भी भरी जो चीन द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। उन्होंने फाइटर जेट द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियार और लक्ष्य प्रणाली की भी समीक्षा की ।

इंडोनेशिया: भूकंप के दौरान ड्यूटी पर डटा रहने वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बना देश का हीरो

युद्ध के लिए तैयार रहे चीन सेना

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से प्रशिक्षण और तैयारी के साथ-साथ युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहने की चेतावनी दी। जिनपिंग ने कहा कि सेना को अपने काम, विरोधियों और युद्ध के माहौल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में सेना को मजबूत करने और नई सैन्य रणनीति को मजबूत करने के लिए धन और हथियारों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। भारत की और अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि आने वाले समय में हमारे पड़ोस में एक बड़ा खतरा सर उठाने वाला है। हमें उस खतरे से समय रहते निपटना होगा। सेना को कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के नेतृत्व में सख्ती से काम करने के लिए जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सेना को राजनैतिक नेतृत्व द्वारा तय किए गए नियमों पर कायम रहने की जरुरत है।

Hindi News / World / Asia / चीन: नेशनल डे की तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.