scriptमिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स से, बिना बीमारी के लोग पहुंच जाते हैं इनके क्लिनिक | Patrika News
एशिया

मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स से, बिना बीमारी के लोग पहुंच जाते हैं इनके क्लिनिक

ताइवान की निंग चैन को दुनिया की सबसे सेक्सी नर्स बताया जा रहा है। इनकी खूबसूरती की वजह से लोगों की लाइन क्लिनिक के बाहर रहती है।

Nov 24, 2017 / 12:04 pm

Kapil Tiwari

Ning Chen
1/7
25 साल की निंग चैन ताइवान में रहती हैं और पेशे से डेंटल नर्स हैं। वो अक्सर अपने क्लिनिक में अपनी तस्वीरें लेती रहती हैं।
Ning Chen
2/7
निंग ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सेल्फी पोस्ट की हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसी वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
Ning Chen
3/7
निंग चैन की खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। बताया जाता है कि उनके क्लिनिक के बाहर लड़कों की लाइनें लगी रहती हैं।
Ning Chen
4/7
निंग चैन जिनका की एक ब्वॉयफ्रेंड है वो हंसते हुए कहती हैं कि मुझे ये सुनकर हंसी आती है कि लोग मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स बताते हैं, मैं उन लोगों के प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
Ning Chen
5/7
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखने के बाद उन्हें देखने के लिए क्लिनिक पर युवकों की भीड़ भी जमा होने लगी। उनके फॉलोअर्स अब उन्हें तक की सबसे हॉट नर्स बता रहे हैं।
Ning Chen
6/7
आपको बता दें कि ताइवान में डेंटल नर्सों को उनके अनुकूल तरीके और आकर्षक दिखने के लिए ही चुना जाता है ताकि रोगी को उपचार कराते समय अधिक आराम मिले।
Ning Chen
7/7
निंग ताइवान के एक क्लिनिक में डॉ. मिन के साथ काम करती हैं। निंग ने कुछ पहले नर्स वाली पिंक ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया में शेयर कीं थीं।

Hindi News / Photo Gallery / World / Asia / मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स से, बिना बीमारी के लोग पहुंच जाते हैं इनके क्लिनिक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.