संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल में चीन की यात्रा करने वाले लोगों के शरीर में किसी तरह का कोई संक्रमण तो नहीं है। इस वजह से इलाके में परियोजनाओं के काम को रोक दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 15 देशों में सामने आए हैं लेकिन इसका केंद्र चीन है।
यहां पर इसकी चपेट में आने से कम से कम 170 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चीन में 7711 रोगियों में इस वायरस के होने की पुष्टि की गई है जिनमें वुहान में शिक्षा ले रहे चार पाकिस्तानी विद्यार्थी भी शामिल हैं।