चुनाव के सात दिनों के अंदर जारी करने होते हैं नतीजे
मालदीव में चुनावी कानून के अनुसार, चुनाव के सात दिनों के अंदर आधिकारिक नतीजे घोषित करने होते हैं। चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद शरीफ ने कहा कि पीपीएम द्वारा उठाए गई आपत्तियों को हालांकि आयोग देखेगा लेकिन इसकी वजह से कानूनी रूप से अनिवार्य अवधि से परे जाकर आधिकारिक नतीजे टाले नहीं जाएंगे। उधर, राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले विपक्षी गठबंधन ने आरोप लगाया है कि निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन गयूम हार के बावजूद सत्ता में बने रहने की कोशिश में हैं। विपक्ष ने सत्ता हस्तांतरण के लिए गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई।
शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को दिया न्यौता
मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने नवंबर में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलिह की प्रवक्ता मारिया अहमद दीदी ने कहा कि रविवार को संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में सोलिह की जीत के बाद दोनों पक्षों के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया। विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सोलिह ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर जीत दर्ज की है। वह 17 नवंबर को शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 2023 तक होगा।