पाकिस्तान में भारत से भी ज्यादा स्थिति खराब बताई जा रही है। 21 कोरोड़ की जनसंख्या वाले देश में अचानक नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। यहां पर कोरोना वायरस कम्यूनिटी स्प्रेड (Community spread) कर सकता है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान से लॉकडाउन में सख्त नीति अपनाने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि देश की खस्ता हालत को लेकर इमरान खान (Imran Khan) सरकार दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के पक्ष में नहीं है। वे चाहते हैं नियमों के तहत लोगों को छूट दी जाए ताकि देश की अर्थव्यवस्था पर असर न पड़े। हाल ही में इमरान ने का बयान था कि किसी भी सूरत में वे फिर से देश में लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। उनका कहना है कि अगर एक बार लॉकडाउन लागू किया, तो देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह खास क्षेत्रों में लॉकडाउन को लागू करे। इससे कुछ हद से मामलों को रोकने में मदद मिल सकती है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 83 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है। यहां पर मृतकों की संख्या 2,255 हो चुकी है। यहां पर कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 113,702 तक पहुंच चुका है। सबसे अधिक 43,460 मामले पंजाब में सामने आए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ चुके हैं। इमरान खान का कहना है कि कि महामारी से लड़ने के लिए उनके देश के पास संसाधनों की कमी है। ऐसे में पाकिस्तान में आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।