एशिया

कौन है भूमिका श्रेष्ठ, जिन्हें मिलने जा रहा है इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज का अवॉर्ड

देश और दुनिया में ट्रांसजेंडर के विकास के लिए तमाम कोशिशें की जाती हैं, बावजूद इसके अब भी ट्रांसजेंडर को अपने जीवन यापन के लिए काफी मेहनत करना होती है। अब भी देश में ट्रांसजेंडर यानी किन्नरों की हालत ठीक नहीं है, बराबरी का जीवन जीने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि इन्हीं किन्नरों में से कुछ ऐसे भी है जिन्होंने अपने बलबूते पर ना सिर्फ अलग पहचान बनाई बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन गए। ऐसी ही एक ट्रांसजेंडर हैं नेपाल की भूमिका श्रेष्ठ, जिन्हें इस बार 14 मार्च को इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज का अवॉर्ड मिलने जा रहा है। आइए भूमिका श्रेष्ठ को और करीब से जानते हैं।

Mar 12, 2022 / 03:36 pm

धीरज शर्मा

Who Is Bhumika Shresth Who will Be Awarded By International Women Of Courage Award


नेपाल के काठमांडू में हुआ जन्म

भूमिका श्रेष्ठ का जन्म 11 जनवरी 1988 को नेपाल के काठमांडू में हुआ। घर वालों ने भूमिका को बतौर पुरुष पहचान दी। लेकिन समय के साथ भूमिका ने अपने पहचान छिपाने की बजाए खुद को ट्रांसजेंडर के तौर पर पहचाना जाना ज्यादा ठीक समझा।

भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। इसके बाद वो अभिनेत्री बनीं और अब एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। भूमिका श्रेष्ठ एक नेपाली कार्यकर्ता हैं। भूमिका श्रेष्ठ थर्ड जेंडर एक्टिविस्ट हैं और वर्तमान में ब्लू डायमंड सोसाइटी के साथ काम कर रही हैं।

एलजीबीटीआई समुदाय के लिए काम कर रहीं

भूमिका श्रेष्ठ को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार 2022 देने की घोषणा की गई है। भूमिका को यह सम्मान एलजीबीटीआई समुदाय के जीवन में सुधार की कोशिशों के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार अमरीकी विदेश विभाग की ओर से दिया जाता है।

यह भी पढ़ें – आखिर मिल ही गया ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत को लाइफ पार्टनर

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक ऑनलाइन समारोह में यह पुरस्कार देंगे। इस कार्यक्रम में अमरीकी प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन भी शामिल होंगी।


2022 का IWOC पुरस्कार पूरी दुनिया की उन 12 असाधारण महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने किसी उपेक्षित के भविष्य को उज्जवल बनाने की कोशिश की है या काम कर रही हैं।

थर्ड जेंडर के लिए चलाया ये आंदोलन

भूमिका बताती हैं कि, बचपन में जिन मुश्किलों और परेशानियों का सामना किया उसने उन्हें और मजबूत बना दिया। ट्रांसजेंडर आंदोलन में भूमिका बड़ा नाम हैं। उन्होंने नेपाली पासपोर्ट पर थर्ड जेंडर के विकल्प को शामिल करने के लिए ब्लू डायमंड सोसायटी के साथ आंदोलन किया है।

इसके बाद सरकार ने उनकी मांग मानी और वह नेपाल की कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त “तीसरे जेंडर” के साथ चिह्नित दस्तावेजों के साथ यात्रा करने वाली पहली नेपाली नागरिक बनीं।

यह भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, ट्रांसजेंडर भी ले सकते हैं बच्चा गोद

Hindi News / World / Asia / कौन है भूमिका श्रेष्ठ, जिन्हें मिलने जा रहा है इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज का अवॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.