एशिया

इसी वर्ष होगी भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन की शुरुआत

रेल विभाग के वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रकाश भक्त उपाध्याय ने बताया कि नेपाल सरकार पहली ब्रॉड गेज पैसेंजर ट्रेन जनकपुर से बिहार के जयनगर तक चलाने की तैयारी कर रहा है।

Jul 11, 2018 / 09:16 pm

Anil Kumar

इसी वर्ष होगी भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड रेल गेज की शुरुआत

नई दिल्ली। भारत और नेपाल के बीच मजबूत रिश्ते को बढ़ाने के लिए सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। दोनों देशों के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन की शुरूआत इसी वर्ष के अंत तक होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के जनकपुर से बिहार के जयनगर के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन चलाया जाएगा। रेल विभाग के वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रकाश भक्त उपाध्याय ने बताया कि नेपाल सरकार पहली ब्रॉड गेज पैसेंजर ट्रेन जनकपुर से बिहार के जयनगर तक चलाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि चीन से नेपाल की बढ़ती नजदिकयों बीच भारत ने इस मामले में चीन को पछाड़ते हुए नेपाल में रेलवे इनफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है। इससे पहले चीन ने नेपाल में इंटरनेट के लिए फाइबर ऑप्टिकल का जाल बिछाना शुरू कर दिया है। अब तक इंटरनेट सुविधा के लिए नेपाल व्यापक स्तर पर भारत पर निर्भर था।

भारत से जरूरी संसाधन लीज पर लेगा नेपाल

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में इससे पहले 69 किलोमीटर लंबी लाइन पर नैरो गेज ट्रेन चलती थी। हालांकि पांच वर्ष पहले ट्रैक को बदलने के लिए इस सेवा को रोक दिया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल ब्रॉड गेज चलाने के लिए भारत से ट्रेन और चालक दल के सदस्यों को लीज पर लेगा। बता दें कि नेपाल के पास रेल लाइन बिछाने और रेलवे का संचालन करने के लिए जरुरी आधारभूत संरचनाओं का अभाव है।

पाकिस्तान के लिए चीन ने लॉन्च किए 2 उपग्रह, बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट पर होगी निगरानी

जल्द ही शुरू किया जाएगा सर्वेक्षण का काम

आपको बता दें कि काठमांडू-रक्सौल के बीच रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण का काम बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा। नेपाल और भारत इस संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच रेल संचालन करने की संभावनाओं पर काभी बातचीत होने के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली अपने भारत दौरे पर रक्सौल और काठमांडू के बीच ट्रेन चलाने को लेकर सहमति व्यक्त कर चुके हैं।

Hindi News / world / Asia / इसी वर्ष होगी भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन की शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.