यह भी पढ़ें
DRDO ने LCA तेजस से पाइथन-5 एयर-टू-एयर मिसाइल का पहला परीक्षण किया
अफगानिस्तान में इस्लामी कानून शरिया का हिमायती है तालिबान। महिला को फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के अपराध में उसे सरेआम 40 कोड़े मारे गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर अमरीका के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति पर बाइडेन सरकार पर हमला बोला है। बॉयफ्रेंड से बात करने पर दी सजा एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला ने शरिया कानून का उल्लंघन किया था। उसने अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करी थी। इसके बाद स्थानीय लोग उसको सजा दिलाने के लिए तालिबान के पास पहुंचे। यहां पर पूरे मामले की जानकारी होने के बाद तालिबान के कट्टरपंथी मौलाना ने इस्लामिक कानून के तहत महिला को सरेआम 40 कोड़े मारने का आदेश दिया। इस घटना को देखने के लिए भारी संख्या में आम जनता पहुंची। लोग मूकदर्शक बने इस हैवानियत को देखते रहे।
यह भी पढ़ें