आईएमएफ के अनुसार अफगानिस्तान अब आईएमएफ संसाधनों का उपयोग नहीं कर सकेगा। उसे किसी तरह की नई मदद नहीं मिल पाएगी। आईएमएफ के अनुसार अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार को फिलहाल उसके द्वारा कर्ज या दूसरे संसाधन नहीं दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के इस इलाके पर कब्जा नहीं जमा सका है तालिबान, क्यों अभी तक अजेय बना हुआ है पंजशीर?
190 देश हैं आईएमएफ के सदस्य
आईएमएफ एक अंतरराष्ट्रीय ऋण संगठन है। इसके 190 देश सदस्य हैं। आईएमएफ ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के मामले को लेकर वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विचारों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगा। बयान के अनुसार इस समय अफगानिस्तान में सरकार की मान्यता से जुड़े अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अंदर स्पष्टता की भारी कमी है। इस देश को एसडीआर या अन्य आईएमएफ संसाधनों तक पहुंच उपलब्ध नहीं होगी।
गौरतलब है कि एसडीआर विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) हैं, जो एक रिजर्व के रूप में काम कर रहा है। इसका उपयोग आईएमएफ सदस्य देश भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।