एशिया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा तालिबान, किसी भी वक्त तख्ता पलट

कई दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद आखिरकार तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गया है। किस भी वक्त सत्ता पलट सकती है, हालांकि तालिबान ने कहा कि वो किसी को नकुसान नहीं पहुंचाएगा। नागिरकों को ध्यान रखा जाएगा।

Aug 15, 2021 / 03:35 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। तालिबान ( Taliban ) के लड़ाके आखिरकार अफगानिस्तान ( Afghanistan ) की राजधानी काबुल ( Kabul ) में घुस चुके हैं। तालिबान के हमलों के बीच अफगानिस्तान की सभी सीमाओं पर अब चरमपंथी संगठन का कब्जा कर चुका है।
काबुल में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन के लड़ाके तैनात हैं, माना जा रहा है, भी वक्त धावा बोल सकते हैं। यानी कभी भी तख्ता पलट सकता है।

यह भी पढ़ेंः काबुल पर कब्जे की तैयारी में तालिबान, जानिए भारत पर क्या पड़ सकता है असर

https://twitter.com/IeaOffice?ref_src=twsrc%5Etfw
शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हासिल करेगा तालिबान
तालिबान का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से ‘सत्ता’ हाथ में लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा और इस दौरान आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाई जाएगा।
देश के कार्यकारी गृहमंत्री का भी कहना है कि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा।

न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक तालिबान के लड़ाकों ने काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है। धीरे-धीरे ये लड़ाके अपने कदम बढ़ा रहे हैं। इन लड़ाकों फिलहाल राजधानी के दरवाजों पर खड़े रहने को कहा गया है।
तालिबानी प्रवक्ता की मानें तो उनके लड़ाके काबुल की सीमा पर ही खड़े रहेंगे, जब तक सत्ता हस्तांतरण शांति पूर्ण ढंग से नहीं हो जाता। वे अंदर दाखिल नहीं होंगे।
बता दें कि इस दौरान काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सरकार के ही हाथ में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने साफ कहा है कि सभी नागरिकों का ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं सेना को भी इस दौरान लड़ाकों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जाएगा।
दरअसल तालिबान ने अपने बयान में सभी को माफ करने की बात कही है।
https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लोगों को घरों में रहने की सलाह
तालिबान की ओर से काबुल में सभी नागिरकों को घरों में रहने की सलाह दी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ-कुछ इलाकों में लड़ाके आगे बढ़ रहे हैं और शहर के अंदर घुसकर कब्जा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ा, काबुल से सिर्फ 11 किलोमीटर दूर, सरकारी अधिकारियों को हिरासत में लिया

अमरीकी-ब्रिटिश सैनिकों में अपनी सरकार को लेकर नाराजगी
जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमरीकी दूतावास में हलचल तेज हो गई, अमरीकी दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलना शुरू हो गए।
वहीं अमरीका और ब्रिटिश सैनिकों ने अपनी सरकार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि इतने वर्षों तक उनके साथियों की जान बलिदान करने के बाद अब इस तरह देश को तालिबान के हवाले क्यों किया जा रहा है।

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा तालिबान, किसी भी वक्त तख्ता पलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.