Afghanistan: दो अलग-अलग हमलों से दहला राजधानी काबुल, तीन की मौत
लेकिन, दोपहर के वक्त अचानक गोलियों की गूंज से काबुल एयरपोर्ट थर्रा उठा। अभी तक की जानकारी के अनुसार, सात लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा हालात बहुत ही भयावाह है। वहां के लोग किसी भी तरह से काबुल छोड़कर निकलना चाहते हैं।
उड़ते विमान से गिरे तीन लोग
आपको बता दें कि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो बहुत ही विचलित करने वाला है। इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग विमान में लटक कर जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही विमान टैकऑफ कर हवा में पहुंचता है, काबुल एयरपोर्ट के पास में ही तीन लोग गिर जाते हैं। जानकारी के अनुसार, ये लोग C-17 विमान पर लटक कर वहां से निकलना चाहते थे। तीन में से दो लोग रिहायशी इलाके में गिरे हैं।
अफगानिस्तान: तालिबान का फरमान, कहा- विदेशी नागरिक तुरंत छोड़ें काबुल या रहने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
अस्वाका न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, ‘स्थानीय लोगों का दावा है कि काबुल एयरपोर्ट के पास एक विमान के टायरों में लटक कर यात्रा कररे तीन युवक लोगों के घरों के ऊपर गिर गए। इनलोगों के गिरने के बाद से अफरा-तफरी मच गई।
इसके अलावा एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें एयरपोर्ट की भयावह स्थिति का नजारा देखने को मिला है। पत्रकार Natalie Amiri ने काबुल एयरपोर्ट का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि रनवे को खाली कराने की कोशिश की जा रही है। रनवे खाली कराने के लिए जमीन से लगकर ही हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं, ताकि लोग यहां से दूर हो सके।