ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान मेें हुए हवाई हमले, 11 आईएस और 6 तालिबान आतंकी ढेर
तालिबान ने किया था ये दावा
तालिबान आतंकियों ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितर दौरान शनिवार को अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया था। तालिबान की तरफ से कहा गया था कि इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। दरअसल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईद को देखते हुए संघर्षविराम का ऐलान किया था। अशरफ गनी के आदेश के बाद तालिबान आतंकियों ने भी संघर्षविराम की घोषणा कर दी थी, लेकिन संघर्षविराम के बाद भी तालिबान के हमले लगातार जारी हैं। इस हमले के बाद अफगानिस्तान में संघर्षविराम का कोई मतलब नहीं रहा गया है। क्योंकि कल और आज हुए दो हमले में अब तक ३३ सुरक्षा कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से सरकार ने भी तालिबानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है।