कंपल्सरी मिलिट्री सर्विस की अवधि बढ़ाई गई
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन (Tsai Ing-wen) मंगलवार, 27 दिसंबर को फैसला लेते हुए इस बात की घोषणा की है कि ताइवान की कंपल्सरी मिलिट्री सर्विस की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस अवधि को बढ़ाकर एक साल करने का फैसला लिया गया है।
वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने कहा – रूस के हमलों से यूक्रेन में 90 लाख लोगों के घर की बिजली गुल
चीन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल चल रही 4 महीने की कंपल्सरी मिलिट्री सर्विस को बढ़कर एक साल का करने के पीछे वजह चीन का बढ़ रहा खतरा है। ताइवान की राष्ट्रपति का मानना है कि उनके देश को इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की ज़रूरत है।
2024 से होगा लागू
ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा कि बदलते हालातों को देखते हुए 4 महीनें की कंपल्सरी मिलिट्री सर्विस काफी नहीं है। इसलिए इसकी अवधि में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 2024 से लागू किया जाएगा। चीन की ताइवान बॉर्डर के पास बढ़ रही मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ताइवान पूरी तरह से तैयार रहना चाहता है और इस फैसले से यह साफ हो गया है कि ताइवान चीन के आगे झुकने वाला नहीं है।