ताइवान पर कोई भी हमला चीन को पड़ेगा भारी
राष्ट्रपति वेन ने कहा कि ताइवान पर बीजिंग का किया गया कोई भी हमला उसे बहुत मंहगा पड़ेगा। खास बात यह कि वेन ने ये बात ऐसे समय कही है, जब चीन ने स्व शासित द्वीप को अपना अभिन्न हिस्सा बता रहा है। ऐसे में वेन बयान काफी मायने रखता है।
हर साल सबसे पहले अफ्रीका जाते हैं चीनी विदेश मंत्री, पीछे है ये तीन कारण
ताइवान और चीन के बीच जारी है बयानों का दौर
हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ताइवान की स्वतंत्रता पर बयान दिया था। वांग यी ने कहा था कि अलगाववादी दस हजार साल तक बदबू फैलाते रहेंगे, लेकिन इनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। इस बयान के बाद ही ताइवानी राष्ट्रपति ने ताइवान की स्वतंत्रता की बात दोहराई है। अफ्रीका दौरे पर वांग ने कहा था थि वन चाइना नीति को दुनिया को स्वीकार किए अरसा बीत चुका है। इस नीति के अनुसार ताइवान चीन का अभिन्न अंग है। इस पर ताइवान ने जवाब दिया कि वह एक स्वतंत्र राष्ट्र है और उसका आधिकारिक नाम रिपब्लिक ऑफ चाइना है। वह कभी भी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा नहीं रहा है। चीन अपनी झूठी मान्यताओं से बाहर आए और एक अच्छे पड़ोसी देश की तरह बर्ताव करे।
चीन में गरीबों को मिली जीवन की गारंटी, मूलभूत सुविधओं को देने का वादा
चीन की कोशिश हुई नाकाम
राष्ट्रपति साई इंग वेन हाल ही में भरी मतों से दोबारा ताइवान की राष्ट्रपति बनी हैं। जनता ने भारी बहुमत से उन्हें सत्ता पर काबिज कराया है। चीन की हर कोशिश नाकाम कर साई ने हुंकार भरी है कि चीन की धमकियों के आगे ताइवान कभी भी झुकनेवाला नहीं है।