Read more: पाकिस्तान के कई इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, अब तक 18 हजार से अधिक की मौत नागर विमानन प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा कि भारत से आ रहे यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी। भारत में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन महानिदेशक ने राष्ट्रीय विमान कंपनी श्रीलंका एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इस बारे एक पत्र लिखा है।
यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए श्रीलंका के स्वास्थ्य प्राधिकारों से मिले निर्देशों के अनुरूप यह निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार तुरंत प्रभाव से भारत से आने वाले यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी।’
यह भी पढ़ें