लड़की का परिवार बीते कई दिनों से परेशान था और दर-दर भटक रहा था। परिवार ने धमकी दी थी कि अगर प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो वह राज्यपाल के घर के सामने खुद को आग लगा लेंगे। लड़की के भाई का कहना है कि उसकी सबसे छोटी बहन को कुछ गुंडे जबरन घर से उठाकर ले गए। उन्होंने उसे काफी प्रताड़ित किया और जबरन इस्लाम कबूल करवाया।
लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराई। इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की मगर किसी ने उनको आश्वासन तक नहीं दिया। वह गुंडे दोबारा घर पर आए और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवा दिया जाएगा। परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीन आसिफ सईद खोसा से लड़की की सुरक्षित रिहाई की अपील की थी।
PAK ने 2000 रुपए के नोट में लगाई सेंध, नकली और असली करेंसी में फर्क करना हुआ मुश्किल
घटना का असर करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ सकता है दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की घोर निंदा की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह मुद्दा उठाने के लिए कहा। पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी है। इसमें उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है। उसका नाम आएशा रखा गया है। इसके बाद मौलवी ने एक मुस्लिम आदमी से उसकी शादी करवा दी।