उनके इस बयान की वीडियो क्लिप को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर साझा किया है। इसमें मंत्री ट्रेन में हुए धमाके को समझाने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने मंत्री के बयान की 14 सेकेंड की एक क्लिप साझा की है। उन्होंने पूछा है कि यह क्या कह रहे हैं।
वीडियो में राशिद कह रहे हैं, ‘जब आग लगी नाश्ते में और जब नाश्ता फटा, उससे उनका सिलेंडर और चूल्हा दोनों फट गया।’ उनके इस बयान की लोग मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इससे काफी हैरान हैं और वह उनका मजाक बना रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर नाश्ते में कैसे आग लगी और उसके फटने से सिलिंडर कैसे फटा।
वीडियो में राशिद कह रहे हैं, ‘जब आग लगी नाश्ते में और जब नाश्ता फटा, उससे उनका सिलेंडर और चूल्हा दोनों फट गया।’ उनके इस बयान की लोग मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इससे काफी हैरान हैं और वह उनका मजाक बना रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर नाश्ते में कैसे आग लगी और उसके फटने से सिलिंडर कैसे फटा।
इसपर एक यूजर ने लिखा, नाश्ता कैसे फटा। नाश्ते की कोई विशिष्ठ शैली। फटने वाला नाश्ता।’ निशांत कुमार ने लिखा,’पाकिस्तान है भाई कुछ भी फट सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में लियाकतपुर शहर के पास तेजगाम ट्रेन की तीन बोगियों में गुरुवार को आग लग गई थी। इस हादसे में कम से कम 73 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। रावलपिंडी से कराची जा रही तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में कुछ यात्री सुबह का नाश्ता बना रहे थे। तभी एलपीजी सिलिंडर फट गया।