एशिया

बांग्लादेशी ब्लॉगर ने FB पर किया इस्लाम का विरोध, मिली मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया की यह पीछा कर के हत्या करने का मामला है, उन्होंने कहा कि अभी तक इस हत्या की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है

Apr 07, 2016 / 06:20 pm

Abhishek Tiwari

Bangaladesh Activist Hacked To Death

ढाका। बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक सेक्यूलर विचार के लॉ स्टूडेंट को मौत के घाट उतार दिया। बांग्लादेशी लॉ स्टूडेंट को अपने फेसबुक पेज पर कट्टर इस्लाम के खिलाफ पोस्ट लिखना भारी पड़ गया।

सिर पर चाकू से किया गया था वार
बांग्लादेश में सेक्युलर ऐक्टिविस्ट और ब्लॉगर्स की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। ढाका के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ मेट्रोपॉलिटन पुलिस सैयद नरुल इस्लाम ने एएफपी से कहा कि कम के कम चार हमलावरों ने नजीमुद्दीन समद पर रात के वक्त अटैक किया था। इन्होंने नजीमुद्दीन के सिर पर चाकू से वार किया था।

हमलावर चिल्ला रहे थे अल्लाहु अकबर
इस्लाम ने कहा कि यह पीछा कर हत्या करने का मामला है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस हत्या की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस्लाम ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या नजीमुद्दीन की हत्या फेसबुक पोस्ट के कारण ही हुई है। लोगों का कहना है कि हमलावर अल्लाहु अकबर चिल्ला रहे थे। नजीमुद्दीन पर अटैक ढाका में बिजी रोड पर जग्गनाथ यूनिवर्सिटी के पास हुआ था। इसी यूनिवर्सिटी में नजीमुद्दीन लॉ स्टूडेंट थे।

बांग्लादेश में सेक्युलर लेखक और पब्लिशर्स निशाने पर
समद बांग्लादेश के उत्तरी-पूर्वी शहर सिलहट से हाल ही में ढाका आए थे। यहां वह लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। डेप्युटी कमिश्नर इस्लाम ने कहा कि समद पर ढाका आने के बाद से ही हमलावरों की नजर थी। पिछले साल संदिग्ध आतंकवादियों ने कम से कम चार नास्तिक ब्लॉगरों की हत्या कर दी थी। मुस्लिम बहुसंख्यक वाले इस देश में सेक्युलर पब्लिशर्स निशाने पर हैं। पुलिस ने इन हत्याओं में प्रतिबंधित ग्रुप अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्यों को अरेस्ट किया था। हालांकि किसी को भी इस मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

कट्टर इस्लाम के खिलाफ थे समद
इमरान सरकार बांग्लादेश में ऑनलाइन सेक्युलर ऐक्टिविस्ट ग्रुप चलाते हैं। उन्होंने कहा कि समद बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान करने वाले इस्लामिक नेताओं के खिलाफ 2013 के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल हुए थे। सरकार ने कहा कि समद एक ऑनलाइन सेक्युलर ऐक्टिविस्ट थे। वह समाजिक नाइंसाफी के खिलाफ खुलकर बोलते थे। उन्होंने कहा कि समद कट्टर इस्लाम के खिलाफ थे। समद ने हाल में अतिवादी इस्लाम के खिलाफ अपने फेसबुक पेज पर लिखा था।

Hindi News / World / Asia / बांग्लादेशी ब्लॉगर ने FB पर किया इस्लाम का विरोध, मिली मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.