इसी महीने दक्षिण कोरिया आ सकते हैं किम
यह प्रदर्शन एक राष्ट्रवादी समूह ताएगुकगी रिवोल्यूशन की ओर से आयोजित किया गया था और इसमें करीब 50 लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन रूढ़िवादी नेताओं के उस मांग के बीच किया गया है, जिसमें नेताओं ने किम से पहले दक्षिण कोरिया में 2010 के हमले के लिए माफी मांगने के लिए कहा है। इस हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण कोरिया एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ताए-ह्यून ने कहा कि यह संभव है कि किम राष्ट्रपति मून जे इन के साथ चौथी शिखर बैठक के लिए इस वर्ष की समाप्ति से पहले सियोल का दौरा कर सकते हैं। अगर किम सियोल आते हैं, तो वह दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता होंगे।