एशिया

President Election: श्रीलंका में शनिवार को होगी वोटिंग, चुनावी मैदान में हैं 35 उम्मीदवार

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में कुल 35 उम्मीदवार हैं
60,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है

Nov 16, 2019 / 08:32 am

Anil Kumar

कोलंबो। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका ( Sri Lanka ) में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव ( President election ) के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे ( Nandasena Gotabaya Rajapaksa ) और सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजित प्रेमदासा के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

दूसरी तरफ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के उम्मीदवार अनुरा कुमारा डिसनायके भी एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

बता दें कि इस बार श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में कुल 35 उम्मीदवार हैं। लगभग 1.5 करोड़ मतदाता अगले राष्ट्रपति के किस्मत का फैसला करेंगे। मौजूदा समय में मैत्रीपाला सिरिसेना ( Maithripala Sirisena ) राष्ट्रपति हैं।

इस बार हो सकता है सबसे महंगा चुनाव

ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका के इतिहास में इस बार सबसे महंगा चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने अनुमान लगाया है कि इस बार करीब 7.5 अरब श्रीलंकाई रुपये (4.1 करोड़ डॉलर) खर्च होने की संभावना है।

डेली फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया है कि 26 इंच का बैलेट पेपर, बड़े बैलेट बॉक्स, चुनाव ड्यूटी पर सैकड़ों अतिरिक्त कर्मचारी और पानी, टेलीफोन और बिजली के बिल जैसे तमाम ऐसे फैक्टर हैं, जिनकी वजह से इस बार का चुनाव सबसे महंगा हो सकता है।

श्रीलंका: महिंद्रा राजपक्षे ने अपने भाई गोतबाया को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया

बीते महीने आठ अक्टूबर को सभी दलों ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी, जो कि बुधवार की मध्यराक्षि को थम गया था।

चुनाव आयोग ने बताया है कि 60,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में सशस्त्र बल भी तैनात किए जाएंगे।

चुनाव से पहले 90 लोग गिरफ्तार

बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को धमकाने, मारपीट करने और किसी उम्मीदवार के पक्ष वोट करने के लिए दबाव डालने के जुर्म में कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुणाशेकर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को लोगों से 100 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिनमें कहा गया है कि पिछले महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने के बाद से अब तक एक राजनीतिक पार्टी के समर्थकों की उन्हें धमकियां मिलती रही हैं। इस सिलसिले में 90 राजनीतिक समर्थकों को गरफ्तार किया गया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / President Election: श्रीलंका में शनिवार को होगी वोटिंग, चुनावी मैदान में हैं 35 उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.