इस के बाद पीएम मोदी बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में ‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भारत व थाइलैंड के बीच हजारों साल पुरानी रिश्तों का भी जिक्र किया।
LIVE UPDATES:
– हमने हाल ही में फैसला लिया है कि ओसीआई कार्ड holders भी New Pension scheme में एनरोल कर सकते हैं। – हमारी Embassies आपसे जुड़े मुद्दों को सुलझाने में अब अधिक Proactive हैं और 24 घंटे Available हैं– फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर Digital Infrastructure, आज भारत की World Class सुविधाओं का विस्तार हम थाइलैंड और दूसरे आसियान देशों को जोड़ने में भी कर रहे हैं
– हाल में हमारी सरकार ने भारत और आसियान देशों के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक अहम फैसला लिया है
– हमने तय किया है कि आसियान देशों के 1 हज़ार युवाओं के लिए IITs में Post-Doctoral Fellowship दी जाएगी
– आज हम भारत में Talent को, Innovative Mind को Encourage कर रहे हैं
– Information and Communication Technology में भारत जो काम कर रहा है, उसका लाभ थाईलैंड को भी मिले, इसके लिए भी प्रयास चल रहे हैं
– मुझे इस बात की भी खुशी है कि आप सभी थाईलैंड की Economy को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं
– आप थाइलैंड और भारत के मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों की सबसे मजबूत कड़ी हैं
– एक बार भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाईवे यानि Trilateral Highway शुरु हो जाएगा तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया और थाईलैंड के बीच Seamless Connectivity तय है
– इससे इस पूरे क्षेत्र में Trade भी बढ़ेगा, Tourism भी और Tradition को भी ताकत मिलेगी
– नॉर्थ ईस्ट इंडिया को हम साउथ ईस्ट एशिया के गेटवे के तौर पर Develop कर रहे हैं।भारत का ये हिस्सा हमारी Act East Policy और थाइलैंड की Act West Policy, दोनों को ताकत देगा
– बीते 4 साल में भारत ने ट्रेवल और टूरिज्म के ग्लोबल इंडेक्स में 18 रैंक का जंप लिया है। आने वाले समय में Tourism के ये संबंध और मजबूत होने वाले हैं
– मुझे विश्वास है कि जब आप सभी, थाईलैंड के अपने मित्रों के साथ वहां जाएंगे, तो एक अभूतपूर्व अनुभव आपको मिलेगा
– भारत में भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का आकर्षण और बढ़ाने के लिए भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है
– लद्दाख से लेकर बोधगया, सारनाथ से सांची तक, जहां-जहां भगवान बुद्ध के स्थान हैं, उनकी कनेक्टिविटी के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं
– आपको इस बात की भी जानकारी होगी कि कुछ दिनों बाद करतारपुर साहेब से भी अब सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होने वाली है
– 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद अब भारत से श्रद्धालु सीधे करतारपुर साहेब जा सकेंगे
– इस पवित्र पर्व के मौके पर भारत सरकार बीते एक वर्ष से बैंकॉक सहित पूरे विश्व में कार्यक्रम आयोजित कर रही है
– गुरु नानक देव जी सिर्फ भारत के, सिख पंथ के ही नहीं थे, बल्कि उनके विचार पूरी दुनिया, पूरी मानवता की धरोहर हैं।
– मुझे विश्वास है कि उनका ‘पांचसौ पचासवां’ प्रकाशोत्सव उससे भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। यहां सिख समुदाय ने फित्सानुलोक – या विष्णुलोक- में जो गुरुनानक देव जी गार्डन बनाया है, वो सराहनीय प्रयास है
– आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के भी जारी किए गए हैं।
मुझे बताया गया कि यहां बैंकॉक में गुरु नानक देव जी का ‘पाँच सौवां’ प्रकाशोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया था
– उदाहरण के लिए, संत थिरू वल्लुवर कहते हैं- ताड़ात्रि दंड पोरूड़ेल्ल डक्करक्क वेल्ड़ामि सइदर पुरूट्ट,
यानि योग्य व्यक्ति परिश्रम से जो धन कमाते हैं उसे दूसरों की भलाई में लगाते हैं
– भारत और भारतीयों का जीवन आज भी इस आदर्श से प्रेरणा लेता है
– थोड़ी देर पहले भारत के दो महान सपूतों, दो महान संतों से जुड़े स्मारक चिन्ह रिलीज करने का अवसर मुझे मिला है
– मुझे याद है कि 3-4 साल पहले संत थिरु वल्लुवर की महान कृति थिरुक्कुराल के गुजराती अनुवाद को launch करने का अवसर मुझे मिला था
– 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर देने के लिए भी पूरी शक्ति के साथ प्रयास किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जब आप सुनते होंगे तो गर्व की अनुभूति और बढ़ जाती होगी
– बीते 5 सालों में हमने हर भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है, बिजली कनेक्शन से जोड़ा है और अब हर घर तक पर्याप्त पानी के लिए काम कर रहे हैं
– हाल में ही, गांधी जी की 150वीं जयंती पर, भारत ने खुद को Open Defecation फ्री घोषित किया है।
इतना ही नहीं, आज भारत के गरीब से गरीब का किचन Smoke Free हो रहा है
– अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे
– आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने लिया है
– सही निर्णय की गूंज पूरे वि्व में सुनाई देता है
– अलगाववाद और आतंकवाद के बहुत बड़े कारण से देश को आजाद कराया है
– जो काम पहले असंभव लगते थे उसे पूरा किया है
– पांच साल की उपलब्धियों पर जनता ने लगाई मुहर
– जो लोग काम नहीं करते लोग उसके दिन गिनते हैं
– क्या आप ये भी जानते हैं कि भारत के इतिहास में पहली बार महिला मतदाताओं की संख्या, करीब-करीब पुरुषों के बराबर रही? इतना ही नहीं, इस बार पहले से कहीं ज़्यादा महिला MP लोक सभा में चुन कर आईं है
– भारत में छह दशक बाद किसी सरकार को पाँच साल का टर्म पूरी करने के बाद पहले से भी बड़ा mandate मिला है
– 60 साल के बाद पहली बार पूूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी है
– जो काम करते हैं लोग उसे से काम मांगते हैं
– पांच साल में भारत की शानदार उपलब्धियां रही है
– न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं 130 करोड़ लोग
– अब हम गर्व से कह सकते हैं भारत आगे बढ़ रहा है
– लोकतंत्र में हमारी प्रतिबद्धता बहुत गहरी है
– भारत में सार्थक बदलाव नजर आ रहा है
– पांच साल की प्रगति ने भारतीयों का माथा ऊंचा किया
– इस बार के चुनाव में जनता ने पहले से ज्यादा आशीर्वाद दिया
– आज दुनिया में गर्व से भारत की बात सुनी जाती है
– पांच साल के कार्यकाल में भारत का सिर ऊंचा किया
– भारत की जनता ने एक बार फिर से पहले से ज्यादा बहुमत दिया
– बैंकॉक में गूंजा ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ का नारा
– भारत की अयोध्या नगरी, थाईलैंड में आ-युथ्या हो जाती है. जिन नारायण ने अयोध्या में अवतार लिया, उन के पावन-पवित्र वाहन- ‘गरुड़’ के प्रति थाईलैंड में अप्रतिम श्रद्धा है
– हम भाषा के ही नहीं, भावना के स्तर पर भी एक दूसरे के बहुत नजदीक हैं, इतने नजदीक कि कभी-कभी हमें इसका आभास भी नहीं होता, जैसे आपने मुझे कहा स्वादी मोदी
– स्वास्दी का संबंध संस्कृत के शब्द स्वस्ति से है, इसका अर्थ है- सु प्लस अस्ति, यानि कल्याण। यानि, आपका कल्याण हो, अभिवादन हो, Greetings हो, आस्था हो, हमें हर तरफ अपने नजदीकी सम्बन्धों के गहरे निशान मिलते हैं
– वे अपने विदेशी मित्रों से कह सकते हैं, देखो – मैं भारतीय मूल का हूँ और मेरा भारत कैसी तेजी से, कितना आगे बढ़ रहा है। और वे सही कहते हैं
– यहां के खान-पान में, यहां की परंपराओं में, आस्था में, आर्किटेक्चर में, भारतीयता की झलक है
– यहां का ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है
– प्राचीन सुवर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं
– राम की मर्यादा और बुद्ध की करुणा हमारी साझी विरासत
– थाईलैंड के PM के निमंत्रण पर मैं यहां आया हूं
– थाइलैंड के कण-कण में अपनापन है
– भारत-थाइलैंड के रिश्तों में आत्मीयता है
– भारत-थाइलैंड के रिश्ते दिल के हैं
– भारत-थाइलैंड के बीच आस्था और अध्यात्म का रिश्ता है
– भारत-थाइलैंड का रिश्ता हजारों साल पुराना है
– थाईलैंड के नए नरेश के राज-काल में, अपने मित्र प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ च के निमंत्रण पर मैं भारत-आसियान समिट में भाग लेने यहां आया हूं
– तीन साल पहले थाईलैंड नरेश के स्वर्गवास पर मैंने शोक संतप्त भारत की ओर से उन्हें श्रद्धांजालि अर्पित की थी
– थाइलैंड में मेरी यह पहली आधिकारिक यात्रा है
– भारत में आज छठी मईया का पर्व मनाया जा रहा है
– पूरे विश्व ने अभी दीवाली का त्यौहार मनाया है
– थाइलैंड में रहने वाले भारतीयों को छठ की शुभकामनाएं
– भारतीयों ने पूरे बैंकॉक को भारतीय रंग में रंग दिया है
– बैंकॉक में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे पीएम मोदी
– थोड़ी देर में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
– बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में हो रहा है ‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम
बैंकॉक पोस्ट को पीएम मोदी ने दिया साक्षात्कार
बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी ने बैंकॉक पोस्ट को साक्षात्कार दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि रीजनल क्रॉम्प्रहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) वार्ता में भारत एक व्यापक और संतुलित परिणाम के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि RCEP वार्ता का सफल निष्कर्ष सभी के हित में है। लिहाजा भारत उत्पाद, सेवाओं और निवेश में संतुलन चाहता है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने साझेदारों की उच्च महत्वकांक्षाओं के बारे में जानता है। हम जीत पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन क्षेत्रों की पहचान करनी होगी जहां पर भारतीय उत्पादों की व्यापक संभावनाएं हो और इसका फायदा भारतीय व्यवसायीयों को मिले।
भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बैंकॉक में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। अमरीका के ह्यूस्टन में आयोजित भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तरह ही बैंकॉक में तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम का नाम ‘स्वासदी पीएम मोदी’ रखा गया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने इस दौरे में व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में कई वैश्विक नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और RCEP शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी और एंजेला मार्केल ने लिया संयुक्त संकल्प, मिलकर करेंगे आतंकवाद का मुकाबला
बैंकॉक में 16 एशियाई देशों की व्यापारिक बैठक होने वाली है। इस दौरान RCEP का भी ऐलान होना है। अब नानथाब्यूरी में होने वाले आसियान सम्मेलन से पहले सबकी नजरें RCEP व्यापार समझौते पर है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.