एशिया

जापान: भारतीय समुदाय से रूबरू हुए पीएम मोदी, लगे ‘हर-हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे

जापान में भारतीय समुदाय के लोगों से रूबरू हुए पीएम मोदी
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं पीएम मोदी

Jun 28, 2019 / 11:26 am

Anil Kumar

ओसाका। G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जापान के कोबे में प्रतिष्ठित ह्योगो हाउस में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके प्यार के लिए आभारी हूं। लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
– पीएम मोदी के संबोधन के बाद हॉल में लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए

– प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी जापान की चौथी यात्रा है।

– यात्राओं में जापान में भारत के प्रति एक आत्मीयता, एक अपनापन अनुभव किया।
– अपनी सभ्यता और अपने मूल्यों पर गर्व करना, Talent और Technology को राष्ट्रनिर्माण का हिस्सा बनाना, ये मैंने जापान में प्रत्यक्ष अनुभव किया है।

स्पेस में हमारा स्टेशन हो, इसपर काम जारी है
– 2022 तक चांद पर भारतीयों को भेजेंग

– गगनयान से चांद पर जाएगा इंसान

– सस्ते स्पेस तकनीक विकसित करना हमारा लक्ष्य है

– एक समय था जब हम कार बनाने में सहयोग कर रहे थे और आज हम बुलेट ट्रेन बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
– आज भारत का ऐसा कोई भाग नहीं है जहां जापान के प्रोजेक्ट्स या इंवेस्टमेंट्स ने अपनी छाप न छोड़ी हो। इसी प्रकार भारत का Talent और मैनपावर जापान को मजबूत करने में योगदान दे रहा है।

– दिल्ली के अलावा अहमदाबाद और वाराणसी प्रधानमंत्री आबे को ले जाने का सौभाग्य मुझे मिला। प्रधानमंत्री आबे मेरे संसदीय क्षेत्र और दुनिया की सबसे पुरानी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी में से एक काशी में गंगा आरती में शामिल हुए। उनकी ये तस्वीरें भी हर भारतीय के मन में बस गई हैं।

– लगभग 2 दशक पहले, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री योशिरो मोरी जी ने मिलकर हमारे रिश्तों को Global Partnership का रूप दिया था।

– 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद, मुझे मेरे मित्र प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मिलकर इस दोस्ती को मजबूत करने का मौका मिला।

– हमारी बोलचाल के भी कुछ सूत्र हैं जो हमें जोड़ते हैं। जिसे भारत में ‘ध्यान’ कहा जाता है, उसे जापान में ‘Zen’ कहा जाता है। जिसे भारत में ‘सेवा’ कहा जाता है, उसे जापान में भी ‘सेवा’ कहा जाता है।

– जब दुनिया के साथ भारत के रिश्तों की बात आती है तो जापान का उसमें एक अहम स्थान है। ये रिश्ते आज के नहीं हैं, बल्कि सदियों के हैं। इनके मूल में आत्मीयता है, सद्भावना है, एक दूसरे की संस्कृति और सभ्यता के लिए सम्मान है।

– प्रचंड जनादेश ने बढ़ाई भारत की ताकत

– ये जनादेश पूरी दुनिया को ताकत देने वाला है

-ये जनादेश दुनिया में भारत के विश्वास को बढ़ाएगा

– अतंर्राष्ट्रीय संबंधों में पूर्ण बहुमत का अलग प्रभाव होता है

– सबका साथ-सबका विश्वास के साथ अब सबका विश्वास

– भारत-जापान के बीच सदियों पूरा रिश्ता है

– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंत्र हमें याद रखना चाहिए

– ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो’

– ओसाका में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं मोदी

– जापान में बसे भारतीयों को पीएम मोदी का प्रणाम

– तीन दशक बाद किसी एक दल को मिला पूर्ण बहुमत

– 1971 के बाद पहली बार मिला प्रचंड जनादेश

– भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को पीएम ने किया प्रणाम

– गर्मी के बीच चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भारतीय जनता का आभार

– भारत जैसे विशाल देश में यह जीत किसी सिद्धी से कम नहीं है

– ये जीत पूरी दुनिया को प्रेरणा देने वाला है।

– देश ने पहले से अधिक विश्वास जताया है

– चुनाव में आशा-और आकांक्षा की जीत

– ये जीत सच्चाई की ओर लोकतंत्र की जीत है

– मानवता के इतिहास में इससे बड़ा चुनाव नहीं हुआ

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी ने शिंजो आबे से की मुलाकात

पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आतंकवाद समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

जापान के सहयोग से भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल नेटवर्क के विकास को लेकर भी चर्चा की गई और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा वाराणसी में बन रहे कन्वेशन सेंटर की प्रगति पर भी बातचीत हुई।

क्या है G-20, भारत के लिए क्यों है इतना अहम?

नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के साथ करेंगे मुलाकात

मालूम हो कि पीएम मोदी शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आर्थिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच शुरू हो चुके ट्रेड वॉर को खत्म करने को लेकर बातचीत हो सकती है।

ट्रंप ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत की ओर से अमरीकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च टैरिफ को अमरीका स्वीकार नहीं करेगा। भारत को इसे वापस लेना होगा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / जापान: भारतीय समुदाय से रूबरू हुए पीएम मोदी, लगे ‘हर-हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.