
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक भयानक हादसा हुआ है। मनीला के पूर्व में स्थित रिजल प्रांत के कारडोना नगर में मंगलवार तड़के एक राजमार्ग पर तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है।
सुबह-सुबह हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार तड़के लगभग 5.30 बजे हुई दुर्घटना में एक डंपिंग ट्रक, एक ट्रेलर ट्रक और एक यात्री जीपनी शामिल थे। पुलिस ने ट्रक फेल होने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार, हो सकता है कि मोड़ पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए होंगे। इसके बाद वह तंग घाटी में कई घरों पर गिरता चला गया और दूसरा ट्रक जीपनी से टकरा गया होगा।
ट्रक के चालक की भी मौत
इस हादसे में ट्रक के चालक की भी मौत हो गई। लंबा यात्री वाहन जीपनी फिलीपींस में सार्वजनिक यातायात का सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध साधन है।
Updated on:
17 Dec 2019 11:12 am
Published on:
17 Dec 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
