कश्मीरियों को पाकिस्तान में देते थे ट्रेनिंग: परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ ने बताया कि कश्मीरियों को पाकिस्तान में बकायदा ट्रेनिंग दी जाती थी। जो कश्मीरी युवक आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाया करते थे उनको ‘हीरो’ की उपाधि दी जाती थी। बकौल मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी पाकिस्तानी नायक हुआ करते थे। यह सारी बातें एक वीडियो से सामने आई हैं, जिसे पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर ने बुधवार को ट्विटर पर साझा किया है।
अफगानिस्तान में धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत में हाथ
इस वीडियो में मुशर्रफ ने यह बात भी स्वीकार की कि अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान ने धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत की है। मुशर्रफ ने बताया कि 1979 में पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और रूस को वहां से बाहर निकालने के लिए उन्होंने वहां धार्मिक उग्रवाद की शुरुआत की थी। मुशर्रफ ने कबूला है कि दुनियाभर में फैले मुजाहिदीनों को उन्होंने ही प्रशिक्षित कर, उनकी हथियारों की आपूर्ति भी कराई है। मुशर्रफ ने उन्हें अपना नायक बताया है।
हमारे समर्थन थे भारतीय सेना से लड़ते थे कश्मीरी
मुशर्रफ कहते हुए सुने जा रहे हैं कि हक्कानी हमारे नायक थे। ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे। हां, तब माहौल अलग था लेकिन अब यह अलग है। ये नायक बाद में खलनायक बन गए। मुशर्रफ ने कश्मीर में अशांति पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों को नायक की तरह स्वागत मिला। हम उन्हें प्रशिक्षित करते थे और हमारी समर्थन से वे भारतीय सेना के साथ लड़ते थे।