scriptपरवेज मुशर्रफ का कबूलनामा: कश्मीरियों को पाकिस्तान देता था भारतीय सेना से लड़ने की ट्रेनिंग | Pervez mushrraf admits to train kashmiris against indian army | Patrika News
एशिया

परवेज मुशर्रफ का कबूलनामा: कश्मीरियों को पाकिस्तान देता था भारतीय सेना से लड़ने की ट्रेनिंग

कश्मीरियों को भारतीय सेना के खिलाफ भड़काता था पाकिस्तान
हक्कानी- ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे- परवेज मुशर्रफ

Nov 14, 2019 / 11:49 am

Shweta Singh

pervez musharraf

इस्लामाबाद। आतंकवाद को लेकर कुछ समय पहले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिससे काफी बवाल हुआ। अब पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का आतंक पर एक नया कबूलनामा सामने आया है। इसने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को फिर से उजागर किया है। दरअसल, मुशर्रफ ने सार्वजनिक रूप से माना है कि पाकिस्तान कश्मीरियों को भारतीय सेना के खिलाफ भड़काता था।

कश्मीरियों को पाकिस्तान में देते थे ट्रेनिंग: परवेज मुशर्रफ

परवेज मुशर्रफ ने बताया कि कश्मीरियों को पाकिस्तान में बकायदा ट्रेनिंग दी जाती थी। जो कश्मीरी युवक आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाया करते थे उनको ‘हीरो’ की उपाधि दी जाती थी। बकौल मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी पाकिस्तानी नायक हुआ करते थे। यह सारी बातें एक वीडियो से सामने आई हैं, जिसे पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर ने बुधवार को ट्विटर पर साझा किया है।

https://twitter.com/FarhatullahB/status/1194479837634859008?ref_src=twsrc%5Etfw

अफगानिस्तान में धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत में हाथ

इस वीडियो में मुशर्रफ ने यह बात भी स्वीकार की कि अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान ने धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत की है। मुशर्रफ ने बताया कि 1979 में पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और रूस को वहां से बाहर निकालने के लिए उन्होंने वहां धार्मिक उग्रवाद की शुरुआत की थी। मुशर्रफ ने कबूला है कि दुनियाभर में फैले मुजाहिदीनों को उन्होंने ही प्रशिक्षित कर, उनकी हथियारों की आपूर्ति भी कराई है। मुशर्रफ ने उन्हें अपना नायक बताया है।

हमारे समर्थन थे भारतीय सेना से लड़ते थे कश्मीरी

मुशर्रफ कहते हुए सुने जा रहे हैं कि हक्कानी हमारे नायक थे। ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे। हां, तब माहौल अलग था लेकिन अब यह अलग है। ये नायक बाद में खलनायक बन गए। मुशर्रफ ने कश्मीर में अशांति पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों को नायक की तरह स्वागत मिला। हम उन्हें प्रशिक्षित करते थे और हमारी समर्थन से वे भारतीय सेना के साथ लड़ते थे।

Hindi News / World / Asia / परवेज मुशर्रफ का कबूलनामा: कश्मीरियों को पाकिस्तान देता था भारतीय सेना से लड़ने की ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो