पड़ोसी ही निकाला रेपिस्ट
सूत्र बताते हैं कि आरोपी का जैनब के परिवार वालों से घुलामिला था, इसी वजह से थे वो अक्सर जैनब के घर जाता था। इसी का फायदा उठाकर उसने ने पहले बच्ची को अगवा किया और रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
7 लड़कियों को बना चुका हवस का शिकार
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अली का डीएनए और पोलीग्राफ टेस्ट भी मैच हो गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस वारदात को अली ने ही अंजाम दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी का डीएनए उन सात लड़कियों के शव से भी मिला है, जिनको अगवा और रेप के बाद हत्या कर दी गई है।
रेपिस्ट को दी जाए सार्वजनिक फांसी
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पुलिस ने इमरान अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो जैनब का पड़ोसी है। शहबाज ने आगे कहा कि देश में दुष्कर्म के मामलों में कानून बदलने का प्रस्ताव दिया गया है, ताकि ऐसी हिमाकत करने वाले को सार्वजनिक तौर पर फांसी की सजा दी जा सके। मैंने खुद चीफ जस्टिस से इस संबंध में बात की है, ताकि जल्द से जल्द मामले का निपटारा किया जा सके।
बता दें कि सात साल की मासूम जैनब को कसूर शहर से उसकी एक संबंधी के घर के पास से चार जनवरी को अगवा किया गया था। उसकी लाश पांच दिनों बाद एक कूड़े के ढेर से बरामद की गई। पोस्टमार्टम रपट में खुलासा हुआ कि नाबालिग से दुष्कर्म हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है।
उबल पड़ा पाकिस्तान
जैनब की नृशंस हत्या से निवासियों के बीच गुस्सा भड़क गया। बीते साल इस तरह के मामलों के बाद यह 12वां मामला था, जो दो किमी के दायरे में हुआ था। जैनब की हत्या को लेकर पूरा पाकिस्तान उबल गया है। सड़कों पर लगभग हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं।
1100 संदिग्धों से हुई पूछताछ
पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने मंगलवार को जैनब मामले को लेकर पंजाब सरकार व पुलिस की प्रगति में कमी को लेकर नाखुशी जाहिर की थी। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 1100 संदिग्धों से मामले में पूछताछ की गई है। सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यदि मुद्दे को हल नहीं किया गया तो यह सरकार व पुलिस की विफलता होगी। उन्होंने कहा कि एक ही तरह की गलती हर मामले में की जाती है, जिससे संदिग्ध जांच में लापरवाही की वजह से दोषमुक्त हो जाता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जैनब मामले के आरोपी ने एक के बाद एक कई हत्याएं की हैं।