एशिया

पाकिस्तान: करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में क्यों नहीं शामिल हुए सेना प्रमुख बाजवा

शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया
भारतीय श्रद्धालु इस गलियारे के जरिए अब करतापुर जा सकेंगे

Nov 11, 2019 / 09:21 am

Anil Kumar

इस्लामाबाद। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घघाटन शनिवार को भारत-पाकिस्तान की ओर से किया गया। दोनों देशों ने अपने-अपने क्षेत्र में इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया। पाकिस्तान ? में सियासी उथल-पुथल के बीच करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को किया। इस दौरान दुनिया भर से आए सिख श्रद्धालु व गणमान्य लोग इस समारोह में मौजूद रहे।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करतारपुर पहुंचा सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल बाजवा समारोह में नहीं पहुंचे। इसे लेकर लोगों के बीच चर्चा बनी रही।

पाकिस्तान के महत्वपूर्ण लोगों के अलावा श्रद्धालु भी उनके बारे में पूछते देखे गए जिनका कहना था कि वे बाजवा के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। लोग लगातार पूछ रहे थे कि ‘जनरल बाजवा कब आएंगे।’

गलियारे के आधारशिला रखे जाने के दौरान शामिल हुए थे बाजवा

आपको बता दें कि इसस पहले जनरल बाजवा करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखे जाने के समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ शामिल हुए थे। उस वक्त कहा गया था कि यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि पाकिस्तान की नागरिक सरकार और सत्ता के बीच इस मामले में पूरा तालमेल है।

हालांकि अब गलियारे के उद्घाटन से ठीक पहले सरकार और सेना के मतभेद उस वक्त सामने आए जब सेना ने कहा कि करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट अनिवार्य होगा जबकि इसके पहले इमरान ने कहा था कि श्रद्धालु बिना पासपोर्ट के आ सकेंगे।

पीएम मोदी ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, यात्रियों का पहला जत्था रवाना

सेना के प्रवक्ता के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी कि श्रद्धालु गलियारे के उद्घाटन के अवसर पर बिना पासपोर्ट आ सकेंगे। इस सबके बाद भारत ने साफ कर दिया कि करतारपुर यात्रा के लिए दोनों देशों के बीच हुए करार में जिन दस्तावेजों को श्रद्धालुओं के पास होना अनिवार्य किया गया है, उनकी अनिवार्यता बनी रहेगी। पाकिस्तान एकतरफा तरीके से करार में बदलाव नहीं कर सकता।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में क्यों नहीं शामिल हुए सेना प्रमुख बाजवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.