एशिया

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के फैसले का पाक ने किया स्वागत, कहा- हमारी जीत

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इस घोषणा का पाकिस्तान ने स्वागत किया है।

Nov 22, 2018 / 06:40 pm

Shweta Singh

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के फैसले का पाक ने किया स्वागत, कहा- हमारी जीत

इस्लामाबाद। सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की जंयती पर से पहले भारतीय सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया। दरअसल, केंद्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर से करतापुर साबिब तक कॉरिडोर निर्माण वाली योजना को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इस घोषणा का पाकिस्तान ने स्वागत किया है।

कॉरिडोर 2019 तक हो सकता पूरा

योजना को मंजूरी मिलने की खुशी जाहिर करते हुए पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि योजना की मंजूरी दोनों देशों के बीच शांति कोशिशों की जीत है। आशंका जताई जा रही है कि कॉरिडोर 2019 तक पूरा हो सकता है। उसी साल गुरु नानक देव की 550वीं जंयती है। इस योजना का शिलान्यास खुद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान करेंगे। हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं की गई है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना पर निर्णय लिया गया। इस मुद्दे पर अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘कैबिनेट ने गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर को बनाने और उसके विकास के लिए मंजूरी दी है।’ आपको बता दें कि करतापुर में ही सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी ने 18 साल बिताए थे।

सिद्धू के पाकिस्तान दौरे के बाद गर्मायी थी चर्चा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगे कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में सरकार ने गुरू नानक जी की 550 वीं जयंती का जश्न मनाने का फैसला किया है और अभी ऐलान भी उसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू जब पाकिस्तान होकर आए थे तो तब से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर की चर्चाएं जोरों पर थी। अब केंद्र सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है। अगले एक साल में इस कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि इस कॉरिडोर के जरिए करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

Hindi News / World / Asia / करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के फैसले का पाक ने किया स्वागत, कहा- हमारी जीत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.