इमरान सरकार को झटका या फिर राहत?
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला बाजवा के साथ-साथ पाकिस्तानी सरकार के लिए एक झटका भी हो सकता है और राहत भी, क्योंकि इमरान खान ने ही बीते अगस्त में बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाया था, लेकिन उसी के बाद से बाजवा का इमरान के प्रति रूख बदला हुआ सा नजर आने लगा। खबरें तो ये भी थी कि सेना पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी में है। ऐसे में ये इमरान खान की सरकार के लिए राहत हो सकती है।
कोर्ट ने सरकार को भेजा है नोटिस
अब कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए बाजवा समेत रक्षा मंत्रालय और सरकार को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट की कार्यवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ये साफ है कि सेना प्रमुख बाजवा के विस्तार का जो सारांश और अनुमोदन है वो सही नहीं है।
पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाया था तीन साल के लिए कार्यकाल
आपको बता दें कि जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। बीते 19 अगस्त को इमरान सरकार ने बाजवा के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया था। इमरान खान ने बाजवा को तीन साल के लिए और सेना प्रमुख के पद पर बरकरार रखने का फैसला किया था। कोर्ट ने फिलाहल इस मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है।