एशिया

आर्टिकल 370 पर फैसले से बौखलाए पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, दर्ज की आपत्ति

आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट जगजाहिर है
भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाक विदेश सचिव ने किया तलब

Aug 06, 2019 / 03:17 pm

Shweta Singh

लाहौर। भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है। वहां के नेता से लेकर मीडिया तक सभी ने अपनी इस फैसले के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई। यही नहीं, बौखलाए पाकिस्तान ने इसी बीच भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया।

https://twitter.com/ANI/status/1158399898397630464?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तानी विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश सचिव सोहेल महमूद ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। महमूद ने बिसारिया के सामने मोदी सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई। बता दें कि भारत के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान में अफरा-तफरी सी मची हुई है। पाक की ओर से बार-बार फैसले के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सामने मुद्दे को उठाने की गीदड़ भभकी दी जा रही है।

आर्टिकल 370 हटने पर अमरीका ने दी यह प्रतिक्रिया, मुफ्ती-अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर जताई चिंता

पाक विदेश मंत्री समेत अन्य ने दी प्रतिक्रिया

सोमवार को भारतीय गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा करते ही पाकिस्तान में खलबली मच गई। भारत के फैसले के बाद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘पाकिस्तान, कश्मीर पर भारत की घोषणा को खारिज करता है। इस कदम के बाद पाक अपने रुख से अमरीका समेत सभी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएगा।’ पाक के विपक्ष दल के नेता शाहबाज शरीफ ने भी भारत के फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया दी थी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / World / Asia / आर्टिकल 370 पर फैसले से बौखलाए पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, दर्ज की आपत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.