पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े, एक दिन में 2870 नए मरीज सामने आए गौरतलब है कि जाधव को राजनयिक पहुंच देने से इनकार करने के बाद भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में चुनौती दी। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जाधव मामले में भारत के मुख्य वकील हरीश साल्वे थे। आईसीजे ने बीते वर्ष जुलाई में फैसला सुनाया था कि पाकिस्तान को जाधव की सजा पर पुनर्विचार करना चाहिए ओर राजनयिक पहुंच मुहैया करानी चाहिए
साल्वे ने तीन मई को लंदन से ऑनलाइन (Online) बात कर कहा था कि उनको उम्मीद थी कि पाकिस्तान को अनौपचारिक माध्यम से मना लेंगे। जाधव को मानवीय आधार पर छोड़ने की बात कही जा रही थी। क्योंकि यह पाकिस्तान में अहं का बड़ा कारण बन गया है। इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि वे जाधव को जाने देंगे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। साल्वे की टिप्पणी पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आईशा फारूकी ने कहा कि जाधव को लेकर सभी पक्षों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत के वकील के बयानों पर इस्लामाबाद गौर कर रहा है।