कॉरिडोर बनाने में लगेगा 6 महीने का वक्त
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर बनाने में लगभग छह महीने का वक्त लगेगा। जब यह कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा तब एक दिन में करीब चार हजार सिख श्रद्धालु आ और जा सकेंगे। भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए गफूर ने कहा कि पाक में बनने वाले करतारपुर कॉरिडोर को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया।
भारत ने की पाक की आलोचना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के मामले में पाकिस्तान सरकार ने सिखों की भावनाओं से खेलने की कोशिश की। उन्होंने उम्मीद जताई कि करतारपुर मामले में पाकिस्तान अपने वादों को पूरा करेगा।