ये भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर UN की डराने वाली रिपोर्ट, नहीं संभले तो सब कुछ हो जाएगा तबाह
इससे पहले भारत में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि सेना नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स पर लगभग 140 आतंकवादियों की लगातार मौजूदगी देख रही है। यह सभी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं,मगर वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
भारत पर लगाया आरोप
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी का कहना है कि हम उन आरोपों को खारिज करते हैं कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के माध्यम से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। इस साल फरवरी में पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के हित में भारत के साथ 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कि भारत संघर्षविराम के समझौते को खत्म करने के मनसूबे को लेकर घुसपैठ के प्रयासों के आधारहीन और भ्रामक आरोपों लगा रहा है।
ये भी पढ़ें: यूके हाईकोर्ट ने नीरव मोदी को भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाजत दी
इस साल फरवरी में हुआ था समझौता
इससे पहले हॉटलाइन पर भारत और पाक के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद दोनों देश 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में युद्धविराम का सख्ती से पालन करने पर सहमत हुए। दरअसल पाकिस्तान के लिए यह संघर्ष विराम अधिक जरूरी है। वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने की कोशिश में लगा है।