scriptपाकिस्तान: CAB से पाक में बौखलाहट, रेलमंत्री शेख राशिद ने कहा ‘भारत-पाक के बीच हो सकता है युद्ध’ | Pakistan: Pak furious to CAB, Railway Minister Sheikh Rashid said 'India-Pakistan war could happen' | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: CAB से पाक में बौखलाहट, रेलमंत्री शेख राशिद ने कहा ‘भारत-पाक के बीच हो सकता है युद्ध’

शेख राशिद ने कहा कि भारत ऐसा माहौल तैयार कर रहा है जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है
शेख राशिद ने कहा ‘मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं’

Dec 15, 2019 / 08:03 am

Anil Kumar

pak railway minister sheikh rashid

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त हुए चार महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन पाकिस्तान की बौखलाहट कम नहीं पा रहा है। अब नागरिकता संशोधन कानून ( cab ) को लेकर भी पाकिस्तान में खलबली मची है, तभी तो इमरान सरकार के मंत्री से लेकर नेता तक उटपटांग बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं।

इसी कड़ी में अपने बेतूका बयानों के लिए हर वक्त मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने एक बार फिर से बेतूका बयान दिया है।

CAB पर कई राज्यों में मचा है बवाल, अमरीका-फ्रांस ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी

राशिद ने कहा कि भारत ऐसा माहौल तैयार कर रहा है जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है। हालांकि ये बात वे पहले भी कह चुके हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में CAB के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है।

पाकिस्तान भारतीय मुसलमानों के साथ खड़ा है: राशिद

शेख राशिद ने कहा कि एक पड़ोसी देश होने के नाते हमारी हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता में खड़े हों। इस दौरान राशिद ने अपनी मर्यादा तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी।

उन्होंने कहा कि ‘मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं, उससे भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेगा, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकता है।’

इससे पहले भी दे चुके हैं युद्ध की धमकी

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब शेख राशिद ने भारत-पाक के बीच युद्ध की बात की है। इससे पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ बोलते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात कही थी।

लाहौर हाई कोर्ट से आतंकी हाफिज सईद को करारा झटका, 23 FIR रद करने की याचिका खारिज

उन्होंने कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है। बता दें कि भारत के खिलाफ बयान देने को लेकर शेख राशिद को कुछ दिन पहले ही लंदन में जूतों से पीटा गया था और उनपर अंडे फेंके गए थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: CAB से पाक में बौखलाहट, रेलमंत्री शेख राशिद ने कहा ‘भारत-पाक के बीच हो सकता है युद्ध’

ट्रेंडिंग वीडियो