इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी। पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को करीब 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।
PM इमरान को बड़ा झटका, ATC ने आतंकी हाफिज सईद समेत 4 को दी अग्रिम जमानतगौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से पाक और भारत के बीच तनाव बढ़ गया था। इस हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इसका बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही इसे आंशिक रूप से खोला गया था लेकिन भारतीय विमानों के परिचालन की इजाजत नहीं थी।
ईरान के साथ तनाव कम करने को ब्रिटेन राजी, जब्त टैंकर छोड़ने को तैयार
एयर इंडिया पर पड़ेगा यह असर
पाकिस्तान के इस फैसले से भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी। नई दिल्ली से यूरोपीय देशों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की उड़ान अवधि बढ़ जाने से एयर एंडिया को अतिरिक्त ईंधन की खपत और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा था। उड़ानों में कमी आने के कारण रोजाना छह करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर पाबंदी लगाए जाने के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमरीका जाने के लिए 3 घंटे अधिक लगते थे। वहीं, यूरोप की उड़ानों के लिए तय घंटे से दो घंटे अधिक लगते थे, जिससे वित्तीय नुकसान होता था। भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर 27 फरवरी को हमला करने के बाद से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर रोक लग गई थी। इससे नई दिल्ली से यूरोप और अमरीका के लिए विमान सेवा देने वाली अधिकांश एयरलाइंस प्रभावित हुई थीं।