
faiz hameed
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में बदतर होते हालात को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ और आइएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद जल्द अमरीका (America) की यात्रा पर जा सकते हैं। अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर पाक के एनएसए और आइएसआइ प्रमुख का अमरीकी समकक्षों के साथ वार्ता करने की संभावना बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में सत्ता के हस्तांतरण मुद्दे को लेकर पाक के ये दो बड़े अधिकारी अमरीका जा सकते हैं।
अफगानिस्तान में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण
पाक मीडिया के अनुसार राजनयिक स्रोतों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस प्रयास में हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाला जाए। राजनयिक सूत्रों ने शुक्रवार को मीडिया में बताया कि अफगानिस्तान में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने को लेकर पाकिस्तान की अहम भूमिका है।
गौरतलब है कि यूएस सेंट्रल कमांड, जो अफगानिस्तान के प्रभारी हैं ने हाल ही में कहा था कि अफगान से अमरीकी सैनिकों की वापसी 95 फीसद से अधिक हो गई है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि सैनिकों की वापसी अगस्त के अंत तक पूरी हो जाएगी। वाशिंगटन में हाल ही में एक मीडिया ब्रीफिंग में अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस का कहना था कि बाइडन प्रशासन को उम्मीद है कि अफगानिस्तान के पड़ोसियों को अफगान संघर्ष के लिए एक उचित समाधान लाने में अहम भूमिका निभानी होगी।
Published on:
25 Jul 2021 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
