अपनी युद्धक क्षमताओं का आकलन कर रही है पाक सेना
भारतीय सेना, पाक नौसैनिकों की हर हरकत और चाल पर नजर गड़ाए हुए है। इसके लिए भारत ने भी अपनी पश्चिमी सीमा पर जंगी जहाज और सर्विलांस एयरक्राफ्ट को पहले से ही तैनात कर रखा है। पाकिस्तान के नौसैनिक आनेवाले कुछ दिनों तक यह अभ्यास जारी रखेंगे, जिसमें वो अपनी युद्धक क्षमताओं का आकलन कर रहे हैं। आपको बता दें कि, पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच उपजा तनाव कश्मीर पर फैसले के बाद से अपने चरम पर पहुंच चुका है।
इस फैसले के बाद बढ़ रहा है तनाव
5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान सीमा के पास अपने सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ाते जा रहा है। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ अलावा पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अलग-अलग तरह के प्रतिबंधों का भी ऐलान किया।